Author name: Anamika Mishra

आलू बेंगन – Aloo Baengan

आलू बैंगन

आलू बेंगन - Aloo BaenganAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं रेसिपी लेकर आयी हूँ सबकी मनपसंद सब्जी की वो है आलू बैंगन आलू बैंगन की सब्जी तो खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है आलू बैंगन की सब्जी पूरी के साथ खाने में अछि लगती है तो आईये देखते है की आलू बैंगन की सब्जी कैसे बनायीं जाती है
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 2 पीस आलू
  • 1 पीस बैंगन
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • 1 टमाटर
  • 1 पिंच हींग
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला

Instructions
 

  • सबसे पहले आलू बैंगन को अच्छे से काटकर वाश का लोजिये
  • अब कढ़ाई मैं आयल डालकर गरम करे अब हींग जीरा डालकर भुने
  • सारे मसाले डालकर भून लीजिये और अब आलू बैंगन डालकर ½ कप से भी कम वाटर डालकर 5 मिनट पकने दे
  • अब आलू बैंगन में अमचूर पाउडर , गरम मसाला डालकर मिक्स करें
  • गरमगरम आलू बैंगन बनकर रेडी है

आलू बेंगन – Aloo Baengan Read More »

वेज कटलेट – Veg Cutlet

वेज कटलेट

वेज कटलेट - Veg CutletAnamika Mishra
हेलो दोस्तों क्या आप आप सभी को वेज कटलेट खाना अच्छा लगता है आप बहार से लेकर या रेस्ट्रों में जाकर खाते हैं तो क्यों ना घर पर ही बनाकर खाया जाये तो आईये देखते हैं की स्वादिस्ट वेज कटलेट कैसे बनाया जाता है वो भी सिर्फ 15 मिनट में
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Appetizer, Snack
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 कप थिक पोहा
  • 1 /2 कप गाजर घिसी हुई
  • ½ कप शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • ½ कप पत्ता गोभी घिसी हुई
  • 1 पीस हरी मिर्च
  • 1 पीस प्याज़ कटा हुआ
  • 2 पीस उबले आलू मैश किये हुए
  • 1 चम्मच नमक
  • 2 पीस ब्रेड
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • 3 चम्मच हरा धनिया पाउडर

Instructions
 

  • तो सबसे पहले पोहा को भिगो लीजिये 5 मिनट तक अब शिमला मिर्च ,गाजर ,हरी मिर्च ,हरा धनिया ,पत्ता गोभी आलू मैश किये हुए ,ब्रेड को मैश कर लीजिये अब सारे मसाले को डालकर मिक्स कर लीजिये और छोटी छोटी टिक्की बराबर बना लीजिये
  • अब 2 ब्रेड का ब्रेड क्रम बना लजिए
  • अब कढ़ाई में आयल गरम लीजिये और कटलेट को ब्रेड क्रम में लपेट लीजिये और गरम मीडियम आयल में फ्राई कर लीजिये और निकाल लें नैपकीन पेपर पर
  • वेज कटलेट गर्मागर्म रेडी हैं वेज कटलेट को चटनी , सॉस ,चाय के साथ खाये

Video

Keyword वेज कटलेट

वेज कटलेट – Veg Cutlet Read More »

चना मसाला – Chana Masala

चना मसाला

चना मसाला - Chana MasalaAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं रेसिपी बताने जा रही हूँ चना मसाला की चना मसाला की सब्जी आप किसी फेस्टिवल बर्थडे लंच में बना सकते हैं ये चना मसाला की सब्जी रोटी , पूरी जीरा राइस भटूरा के साथ खाने में सभी को अच्छी लगती है
Prep Time 8 hours 5 minutes
15 minutes
Total Time 8 hours 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 2 कप चना
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच हींग
  • 1 चम्मच चना मसाला
  • 4 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  • 2 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 4 कालिया लहसुन
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा

Instructions
 

  • चना को भिगो कर 8 घंटे के लिए रख दें
  • अब चना को उबाल लीजिये नमक पानी डालकर 5 सिटी आने तक
  • अब कढ़ाई में आयल लें उसमें हींग जीरा डालकर भुने अब टमाटर प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर भून लें
  • अब मसाले डालकर तबतक भुने जबतक मसालों से आयल अलग ना हो जाये अब चना दाल दें उबले हुए और पानी डाल दें जिस हिसाब से आप खाना चाहते हैं 5 मिनट तक पकने दे
  • अब हरा धनिया डालकर सर्व करें
Keyword चना मसाला

चना मसाला – Chana Masala Read More »

आलू गोभी – Aloo Gobhi

आलू गोभी

आलू गोभी - Aloo GobhiAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं रेसिपी बताने जा रही हूँ सबकी मनपसंद सब्जी आलू गोभी की सब्जी आलू गोभी की सब्जी को पार्टी जैसी कैसे बना सकते वो मैं आप सभी को बताने जा रही हूँ एक बार मेरी रेसिपी बना कर देखिएगा सभी को मज़ा आ जायेगा खाने में तो आईये फिर देखते हैं की कैसे बनता है आलू गोभी की सब्जी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 2 आलू
  • 1 छोटी फूल गोभी
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 ;पिंच हींग
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच नमक
  • ½ चम्मच हरा धनिया
  • 2 टमाटर
  • 1 प्याज
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर

Instructions
 

  • आलू को काट लीजिये गोभी को काटकर उबाल लीजिये
  • अब काढ़ें में तेल गरम करके आलू गोभी को फ्राई करे
  • कढ़ाई में तेल डालकर हींग जीरा डालकर भुनलें अब टमाटर प्याज़ का पेस्ट बनाकर डालकर सारे मसलें डालकर भून लीजिये अब आलू गोभी को डालकर नमक डालकर चला दीजिये और ढककर 8 मिनट तक पकने दें अब ढ़कककन हटा दें और हरा धनिया डालकर मिक्स करे
  • आलू गोभी की स्वादिस्ट सब्जी बनकर है तैयार
Keyword आलू गोभी

आलू गोभी – Aloo Gobhi Read More »

पनीर पकोड़ा रेसिपी – Paneer Pakoda Recipe

पनीर पकोड़ा

पनीर पकोड़ा रेसिपी - Paneer Pakoda RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों ,मैं रेसिपी लेकर आयी हूँ पनीर पकोड़ा की चटपटा पनीर पकोड़ा घर पर भी बना सकते हैं और वो भी आसान तरीके से एक बार बनायेगे तो बाहर के पनीर पकोड़े खाना छोड़ देगें तो आईये देखते हैं की कैसे बनाये जाते है स्वादिस्ट पनीर पकोड़ा
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Appetizer, Snack
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 250 ग्राम पनीर
  • 1 कप बेसन
  • 1 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच हींग

Instructions
 

  • पनीर को लम्बे टुकड़ों में काट लीजिये
  • बेसन में नमक , हींग , जीरा , लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लीजिये और 2 मिनट तक रेस्ट करने के लिए रख दीजिये
  • अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे
  • अब पनीर लीजिये और बेसन के पेस्ट में लपेटकर मीडियम गरम तेल में डालकर फ्राई कर लीजिये गोल्डन ब्राऊन होने तक और एक नैपकीन पर निकाल लीजिये
  • स्वादिस्ट पनीर पकोड़ा तैयार हैं
  • पनेर के पकोड़े को चटनी के साथ खाये
Keyword पनीर पकोड़ा

पनीर पकोड़ा रेसिपी – Paneer Pakoda Recipe Read More »

पोहा भेल रेसिपी – Poha Bhel Recipe

पोहा भेल

पोहा भेल रेसिपी - Poha Bhel RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की पोहा भेल कैसे बनता है आप सभी ने मुरमुरा भेल तो खायी है क्या कभी पोहा भेल भेल खायी है नहीं खायी है तो मेरी ये रेसिपी को देखकर आप बना कर खा सकते है तो आईये फिर देखते है की कैसे बनती है पोहा भेल रेसिपी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 3 minutes
Total Time 8 minutes
Course Appetizer, Side Dish, Snack
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 कप पोहा
  • ½ कप खीरा बारीक़ कटा हुआ
  • ½ कप टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  • 2 चम्मच प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च हरी मिर्च
  • 2 चम्मच निम्बू रस
  • ½ कप मिक्स नमकीन
  • 3 चम्मच सेव नमकीन या टेस्ट के अनुसार ले सकते है
  • ½ चम्मच नमक
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच चाट मसाला

Instructions
 

  • पोहा को पहले बिना आयल के हल्का रोस्ट कर लीजिये
  • अब एक बाउल में निकाल कर खीरा , टमाटर , प्याज़ , हरी मिर्च , नमक ,चाट मसाला , लाल मिर्च पाउडर , नमकीन डालकर मिक्स करें
  • अब निम्बू का रस डाल दें और मिक्स करे पोहा भेल रेडी है
  • अब बन गया चटपटा पोहा भेल

Video

Keyword पोहा भेल

पोहा भेल रेसिपी – Poha Bhel Recipe Read More »

गोभी पराठा रेसिपी – Gobhi Paratha Recipe

Gobhi Paratha Recipe in Hindi

गोभी पराठा

गोभी पराठा रेसिपी - Gobhi Paratha RecipeAnamika Mishra
दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की गोभी पराठा कैसे बनाया जाता है गोभी पराठा खाने में बहुत ही अच्छा लगता है वैसे तू सभी को बनाना आता है लेकिन मैं आसान और टेस्टी कैसे बनाये जाते हैं गोभी पराठा वो बताने जा रही हूँ तो चलिए देखते हैं कैसे बनता है स्वादिस्ट गोभी पराठा
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Breakfast, Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 500 किलो गोभी
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच हींग
  • 4 चम्मच हरा धनिया
  • 1 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला

Instructions
 

  • सबसे पहले गोभी को वाश करके घिस लीजिये अब कड़ाही में तेल डालकर हींग जीरा डालकर भून लीजिये अब सारे मसाले डालकर भून लीजिये अब गोभी डालकर फ्राई कर लीजिये
  • अब गेहूं आटा गूंध लीजिये
  • अब आटे से लोई लीजिये और गोभी का मसाला भर लीजिये और पराठा बेल लीजिये
  • गरम तवे पर पराठा रखकर सेक लीजिये दोनों तरफ से और एक प्लेट में निकाल लीजिये और दही , अचार के साथ सर्व कीजिये

गोभी पराठा रेसिपी – Gobhi Paratha Recipe Read More »

आलू पराठा रेसिपी – Aloo Paratha

Aloo Paratha Recipe in Hindi

आलू पराठा

आलू पराठा रेसिपी - Aloo ParathaAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही सबके पसंद का आलू पराठा की रेसिपी आलू के पराठे तो सभी लोगों को बहुत पसंद आते हैं और जब आलू पराठा के साथ चाय हो तो और भी स्वादिस्ट लगता हैं आलू के पराठे को बनाकर ऑफिस स्कूल या एक है;की फुलकी भूख में बना कर ले जा सकते है तो आईये फिर देखते हैं की स्वादिस्ट आलू के पराठे किस तरीके से बनाये जाते हैं
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Breakfast, Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 4 पीस उबले आलू
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 पीस हरी मिर्च
  • 4 चम्मच हरा धनिया
  • 1 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • 1 कप आटा

Instructions
 

  • सबसे पहले आलू को मैश करके कढ़ाई को गैस पर रखे गै ऑन करे अब कढ़ाई में तेल डालें जीरा, हरी मिर्च डालकर भून लीजिये अब आलू को डालकर सारे मसालें डालकर रेडी कर लीजिये और ठंडा होने
  • अब आटा रेडी कर लीजिये
  • अब आटे से छोटी छोटी लोई लीजिये और बेल लीजिये पूरी बराबर अब आलू का मिश्रण भर पराठा बेल लीजिये अब तवे पर डालकर दोनों तरफ से आयल लगाकर सेक लीजिये गर्मागर्म स्वादिस्ट आलू का पराठा रेडी हैं
  • आलू के पराठे को चाय , दही , चटनी के साथ खा कर मज़े करिये

Video

आलू पराठा रेसिपी – Aloo Paratha Read More »

पनीर भुर्जी रेसिपी – Paneer Bhurji Recipe

पनीर भुर्जी

पनीर भुर्जी रेसिपी - Paneer Bhurji RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों क्या आप सभी को पनीर से बनी चीज़े खाने में अच्छीं लगती है आज मैं बताऊगी पनीर से पनीर भुर्जी कैसे बनाई जाती है बनाना भी आसान और खाने में उतनी ही स्वादिस्ट लगती है तो आईये फिर देखते है सीखते हैं की पनीर भुर्जी किस तरीके से बनती है
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Breakfast, Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 250 ग्राम पनीर
  • 1 प्याज़
  • 1 टमाटर
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच पनीर मसाला
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • 2 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ

Instructions
 

  • पनीर को मैश कर लीजिये
  • कढ़ाई आयल डालें जीरा भुने अब प्याज़ को भून लीजिये प्याज़ भुनने के बाद टमाटर डालें सारे मसाले डालकर नमक भी डालें और पका लीजिये अब पनीर को डालकर मिक्स करे
  • 3 मिनट तक पकाते रहे अब हरा धनिया डालकर सर्व करे

Video

पनीर भुर्जी रेसिपी – Paneer Bhurji Recipe Read More »

पाव भाजी रेसिपी – Pav Bhaji Recipe

पाव भाजी

पाव भाजी रेसिपी - Pav Bhaji RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की बाहर जैसी बनाये वो भी घर और खाने में उतनी ही स्वादिस्ट लगती खाने में एक बार बनती आप लोग भी बना कर खा सकते है आईये फिर देखते हैं की घर पर किस तरीके से बनायीं जाती है स्वादिस्ट पाव भाजी
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer, Breakfast
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 500 ग्राम आलू
  • 1 पीस गाजर
  • 1 पीस शिमला मिर्च
  • 2 पीस टमाटर
  • 2 कप फूल गोभी
  • 2 पीस प्याज़
  • 1 कप कटा हरा धनिया
  • 1 पैकेट बटर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 चम्मच पाव भाजी मसाला

Instructions
 

  • सबसे पहले सारी सब्जियों को काट कर उबाल लीजिये
  • अब सब्जियां जब ठंडी हो जाये तब मैश कर लीजिये सब्जियों को
  • अब कढ़ाई में बटर और 1 चम्मच आयल डालकर जीरा डालकर भून लीजिये
  • अब टमाटर प्याज़ का पेस्ट डालकर भुने उसके बाद सारे मसलते भून लीजिये तबतक जबतक मसलों से आयल अलग न हो जाये
  • अब मैश की हुई सब्जियाँ डालकर 2 गिलास पानी डालकर नमक डालकर 5 मिनट तक उबाल लीजिये अब हरा धनिया डाल दीजिये भाजी बनकर रेडी है
  • अब तवे पर बटर लगाए और थोड़ा सा हरा धनिया रखे फिर पाव को बीच से काटकर सेक लीजिये
  • अब एक कटोरी में भाजी सर्व करें और गरमगरम पाव सर्व करके ऊपर से बटर डालकर निब्बू के साथ खाइये

Video

पाव भाजी रेसिपी – Pav Bhaji Recipe Read More »

लौकी कोफ्ता रेसिपी – Lauki Kofta Recipe

लौकी कोफ्ता

लौकी कोफ्ता रेसिपी - Lauki Kofta RecipeAnamika Mishra
क्या आप सबको लौकी खाना नहीं पसंद है अगर आप लोग लौकी से बानी एक स्वादिस्ट रेसिपी बनायेगे तो स्वदद आ जायगा मैं बात कर रही हूँ लौकी के कोफ्ता की ये बनाना बहुत आसान है और खाने में भी स्वादिस्ट लगती है लौकी के कोफ्ते को रोटी के साथ खाने में बहुत अच्छा लगता है तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है लौकी के कोफ्ते की सब्जी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 3

Ingredients
  

  • 500 ग्राम लौकी
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 /2 कप बेसन
  • 1 प्याज़
  • 1 टमाटर
  • 4 कलियाँ लहसुन
  • 4 काली मिर्च

Instructions
 

  • लौकी को छीलकर वाश करके घिस लीजिये
  • अब लौकी में नमक, जीरा , लाल मिर्च पाउडर , बेसन डालकर मिक्स करे
  • कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करे और पकोड़ियां तल लीजिये
  • अब कढ़ाई में तेल डाले गर्म होने दें अब हींग , जीरा भून लीजिए
  • टमाटर प्याज़ लहसुन काली मिर्च का पेस्ट डालकर मिक्स करें और सारे मसाले डालकर मसाला को भून लोजिये जबतक मसालों से तेल अलग ना हो जाय अब 1 गिलास पानी डालकर बॉईल आने दें अब पकोड़ियों को डालकर 5 मिनट तक पका लीजिये
  • लौकी का कोफ्ता बनकर तैयार है
  • लौकी के कोफ्ते को रोटी के साथ सर्व करिये

Video

लौकी कोफ्ता रेसिपी – Lauki Kofta Recipe Read More »

भरवा करेला रेसिपी – Bharwan Krela

भरवां करेला

भरवा करेला रेसिपी - Bharwan KrelaAnamika Mishra
मैं रेसिपी बताने जा रही हूँ भरवां करेला की कई लोग खाना पसंद करते है मैं बहुत सरल तरीके से बताऊगी की भरवां करेले कैसे बनये जाते है भरवां करेला दाल चावल के साथ खाने में बहुत स्वादिस्ट लगता है यो आईये फिर देखते हैं की भरवाब करेला कैसे बनता है
Prep Time 20 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 35 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 250 ग्राम करेला
  • 2 चम्मच सौफ पाउडर
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 प्याज़

Instructions
 

  • करेले को छीलकर उस्ले बीज निकाल कर बीच से कट करें और नमक लगाकर 5 मिनट तक रख दीजिये
  • अब बीज को पीस लीजिये और उसमें सारे मसाले मिक्स करके पेस्ट बना लीजिये थोड़ा आयल डालकर
  • अब हर एक करेले में ये मसाला भर दीजिये
  • अब काढ़ें आयल डालकर सारे करेले रख दीजिये और ढककर 8 मिनट पका लीजिये अब ढक्कन को हटा कर करेले को पलट कर फिर पका लीजिये 7 मिनट तक अब भरवां करेले बनकर रेडी हैं
  • भरवा कटेले को दाल चवाल रोटी के साथ खाये

भरवा करेला रेसिपी – Bharwan Krela Read More »

आलू बैंगन रेसिपी – Aloo Baingan Recipe

आलू बैंगन

आलू बैंगन रेसिपी - Aloo Baingan RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की आलू बैंगन की सब्जी कैसे बनती है ये सब्जी खाने में में बहुत स्वादिस्ट होती है बैंगन आलू को रोटी पूरी पराठे के साथ खाने में स्वाद आ जाता हैं
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 250 ग्राम बैंगन
  • 2 पीस आलू
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़

Instructions
 

  • आलू बैंगन को काट कर धो कर वाश करें अब प्याज़ टमाटर काट लीजिये
  • कढ़ाई में तेल डालें और जीरा प्याज़ डालकर भून लीजिये अब आलू बैंगन को डालकर सारे मसाले डालकर नमक डालकर मिक्स करें और 4 चम्मच पानी डालकर ढककर पका लीजिये 5 मिनट बाद टमाटर डालकर 3 मिनट और पका लीजिये
  • आलू बैंगन की सब्जी बनकर तैयार है अब सर्व करें

आलू बैंगन रेसिपी – Aloo Baingan Recipe Read More »

राजमा मसाला रेसिपी – Rajma Masala

राजमा मसाला

राजमा मसाला रेसिपी - Rajma MasalaAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं रेसपी बताने जा रही हूँ राजमा मसाला की घरपर बनाये बिलकुल होटल , रेस्ट्रों और ढाबे जैसा राजमा मसाला तो आईये देखते हैं की कैसे बनाया जाता है राजमा मसाला
Prep Time 8 hours 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 8 hours 30 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 250 ग्राम राजमा
  • 1 चम्मच जीरा
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 2 चम्मच राजमा मसाला
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच हींग
  • 1 प्याज़
  • 2 टमाटर
  • 5 कलियाँ लहसुन
  • 1 तेजपत्ता
  • 3 चम्मच तेल

Instructions
 

  • सबसे पहले राजमा को भिगोकर 8 घंटे रख दें
  • 8 घंटे के बाद राजमा को कुकर में रखे और 2 गिलास पानी डालकर 1 चम्मच नमक डालकर 7 सिटी आने दें
  • अब टमाटर प्याज़ लशुन को पीस लीजिये
  • राजमा को उबलने के बाद कुकर में तेल डालकर हींग ,जीरा ,तेजपत्ता डालकर भून लीजिये अब टमाटर ,प्याज़ का पेस्ट डालकर सारे मसाले डालकर भून लीजिये जबतक मसलों से तेल ऊपर न आ जाये
  • अब उबला राजमा डालें अगर पानी की जरूरत है 1 गिलास पानी और डालकर 1 सिटी लगा दें
  • अब हरा धनिया डालकर राजमा को सर्व करें

राजमा मसाला रेसिपी – Rajma Masala Read More »

भरवाँ भिंडी रेसिपी – Bharwa Bhindi Recipe

भरवाँ भिंडी रेसिपी - Bharwa Bhindi Recipe

भरवाँ भिंडी

भरवाँ भिंडी रेसिपी - Bharwa Bhindi RecipeAnamika Mishra
मैं बताने जा रही हूँ भरवाँ भिंडी कैसे बनाते हैं सबने मसाला भिंडी , बेसन वाली भिंडी , कुरकुरी भिंडी खाई होगी लेकिन भरवाँ भिंडी भी खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है तो आईये सीखते हैं भरवाँ भिंडी कैसे बनती है
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2
Calories 406 kcal

Ingredients
  

  • 250 ग्राम भिंडी
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • ½ चम्मच जीरा

Instructions
 

  • भिंडी को धोकर पोछ लीजिये और बीच में लम्बी चीरा लगा दीजिये
  • अब सारे मसलों को एक बाउल में लें और ½ चम्मच तेल डालकर मिक्स करें और भिंडी में भर दीजिये
  • अब एक पैन में सरसों क तेल डालिये और जीरा को भून लीजिये अब सारी भिंडी रख दीजिये और भिंडी को ढककर 5 मिनट तक पका लीजिये अब 5 मिनट बाद ढक्कन को हटा दीजिये और भिंडी को पलट कर भीना ढक्कन के पका लीजिये
  • भरवाँ भिंडी तैयार हैं

Video

Keyword Bharwa Bhindi Recipe, Stuff Bhindi Recipe

भरवाँ भिंडी रेसिपी – Bharwa Bhindi Recipe Read More »

टमाटर प्याज़ चटपटी चटनी रेसिपी – Tamatar Pyaz Chutney Recipe

टमाटर प्याज़ चटनी

टमाटर प्याज़ चटपटी चटनी रेसिपी - Tamatar Pyaz Chutney RecipeAnamika Mishra
हेलो दोश्तों तो मैं रेसिपी लेकर आयी हूँ टमाटर प्याज़ चटनी की मसालेदार जब कभी कोई सब्जी न हो या सब्जी दाल खाने का मन नहीं कर रहा है तो ये टमाटर प्याज़ की चटनी वो भी मसालेदार बनाइये बो भी 5 मिनट मैं और खाइये रोटी , पराठे के साथ खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है टमाटर प्याज़ की चटनी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Salad, Side Dish
Cuisine Italian
Servings 3

Ingredients
  

  • 4 पीस टमाटर
  • 2 पीस प्याज़
  • 5 कलियाँ लहसुन
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच विनिगर , निम्बू रस या अमचूर पाउडर

Instructions
 

  • प्याज़ टमाटर लहसुन को बारीक़ काट लीजिये
  • अब पैन में तेल डालें जीरा डालकर भून लें अब लहसुन को डालकर भुने
  • जब लहसुन भून जाये प्याज़ डालकर 1 मिनट तक भुने
  • अब टमाटर को डालकर नमक , और सारे मसाले डालकर मिक्स करें और ढककर 3 मिनट तक पका लीजिये
  • अब टमाटर प्याज़ की चटपटी चटनी बनकर हो गयी है तैयार

Video

टमाटर प्याज़ चटपटी चटनी रेसिपी – Tamatar Pyaz Chutney Recipe Read More »

आलू पकोड़ा रेसिपी – Aloo Pakoda Recipe in Hindi

आलू पकोड़ा

आलू पकोड़ा रेसिपी - Aloo Pakoda Recipe in HindiAnamika Mishra
आलू पकोड़ा तो सबका ही पसंद दीदा पकोड़ा होता है और जब बारिश हो रही हो तो क्या कहना मिल जाये आलू पकोड़ा तो मज़ा आ जाये तो आईये देखते हैं की कैसे बनता हैं आलू पकोड़ा
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Appetizer, Snack
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 5 आलू
  • 1 कप बेसन
  • ½ चम्मच अजवाइन
  • ½ चम्मच नमक
  • 1 पिंच हींग

Instructions
 

  • आलू को उबाल लीजिये और चील लीजिये फिर चाकू से आलू के छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये
  • अब बेसन अजवाइन , नमक , हींग डालकर कटे आलू डाल दीजिये और 2 चम्मच पानी डालकर अचे से मिक्स करे
  • अब मीडियम गर्म तेल में आलू को डालकर फ्राई का लीजिये
  • अब एक प्लेट में निकाल लीजिये और चटनी या सॉस के साथ खाये

आलू पकोड़ा रेसिपी – Aloo Pakoda Recipe in Hindi Read More »

कद्दू रेसिपी – Kaddu Recipe in Hindi

कद्दू सब्जी रेसिपी

कद्दू रेसिपी - Kaddu Recipe in HindiAnamika Mishra
कद्दू की सब्जी का मौसम गर्मियों में आता है कद्दू को सीताफल भी कहा जाता है कद्दू की सब्जी को दाल चावल रोटी के साथ खाने में बहुत अच्छा लगता हैं कद्दू की सब्जी को पूरी और पराठा के साथ खाने में भी बहुत लगता हैं तो आईये देखते कई देखते हैं की कैसे बनता हैं कद्दू की सब्जी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 500 कद्दू
  • 1 चुटकी हींग
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच चीनी
  • 1 छोटा चम्मच नमक

Instructions
 

  • कद्दू को कट कर लीजिये और धोकर रख लें
  • अब कढ़ाई में तेल डालकर हींग जीरा डालकर कद्दू डालकर सारे मसाले डालकर चला कर
  • ढककर पका लीजिये 5 मिनट
  • 5 मिनट बाद ढक्कन हटा कर चीनी अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करके 3 मिनट तक और पकने दें
  • कद्दू की सब्जी बनकर तैयार हैं

Video

कद्दू रेसिपी – Kaddu Recipe in Hindi Read More »

बैंगन भर्ता रेसिपी – Baingan Bharta Recipe

बैंगन भर्ता रेसिपी:

बैंगन भर्ता रेसिपी - Baingan Bharta RecipeAnamika Mishra
बैंगन का भरता तो सभी को खाने में पसंद आता है बैंगन के भरते को रोटी चावल और दाल के साथ खाने में बहुत ाचा लगता है तो आईये देखते हैं की कैसे बनता है बैंगन का भरता
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 2 बैंगन बड़ा – 1
  • 2 – प्याज – 2 बड़े
  • 2 – टमाटर – 2 बड़े
  • 2 – हरी मिर्च – 2
  • 2 चम्मच – धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  • 3 कलियाँ लहसुन बारीक़ कद्दूकस की हुई
  • 2 चम्मच तेल
  • नमक

Instructions
 

  • बैंगन को अच्छी तरह से धो लें और उसके चारों ओर कुछ चाकू के नुकीले हिस्से काट दें। अब बैंगन को अच्छी तरह से उसी चाकू से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें बैंगन के टुकड़े डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाते हुए हल्की आंच पर पकाएं जब तक ये पक जाएं और नरम हो जाएं।
  • अब प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और धनिया पत्ती को अच्छी तरह से काट
  • अब एक अलग कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें जीरा पाउडर डालें। जब जीरा सुनहरा हो जाए तो इसमें प्याज को भूनें जब तक वो हल्का सुनहरा न हो जाए।
  • अब इसमें टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को डालें और इन्हें मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं जब तक टमाटर गल न जाएं और मसालों का स्वाद आ जाए।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें और मिलाएं।
  • अब इसमें बैंगन के टुकड़े डालें और मिलाएं। इसे हल्की आंच पर धीमे आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें।
  • अब इसमें नमक डालें और मिलाएं। आपका बैंगन भर्ता तैयार है। इसे गरमा गरम नान या चावल के साथ परोसें।
  • आपका स्वादिष्ट बैंगन भर्ता तैयार है।

Video

बैंगन भर्ता रेसिपी – Baingan Bharta Recipe Read More »

ब्रेड पोहा रेसिपी – Bread Poha Recipe

ब्रैड पोहा

ब्रेड पोहा रेसिपी - Bread Poha RecipeAnamika Mishra
ब्रेड से ब्रेड पकोड़ा , सैंडविच , कटलेट तो खाये ही होंगे आप सबने क्या कभी ब्रेड से पोहा बना खाया है इसे बनाना बहुत ही सरल है तो आईये देखते हैं की कैसे मैं बताने जा रही हूँ की ब्रैड से कैसे बना सकते है टेस्टी नाश्ता
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Breakfast
Cuisine Italian
Servings 2

Ingredients
  

  • 4 पीस ब्रेड
  • 1 उबला आलू
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 पिंच हींग
  • 2 चम्मच आयल

Instructions
 

  • ब्रेड को टुकड़ों में काट लीजिये
  • अब पैन में आयल डालें हींग,जीरा डालकर भुने
  • अब प्याज़ डालकर भुन लीजिये
  • अब टमाटर को डालकर नमक डालें
  • और अब सारे मसाले डालकर भून लीजिये
  • उबले आलू को छोटे टुकड़ों में डालकर फी करे ब्रेड डालकर हरा धनिया डालकर मिक्स करे
  • गर्मागर्म ब्रेड से बना नाश्ता रेडी है

Video

Keyword ब्रैड पोहा

ब्रेड पोहा रेसिपी – Bread Poha Recipe Read More »

Scroll to Top