मैं रेसिपी बताने जा रही हूँ भरवां करेला की कई लोग खाना पसंद करते है मैं बहुत सरल तरीके से बताऊगी की भरवां करेले कैसे बनये जाते है भरवां करेला दाल चावल के साथ खाने में बहुत स्वादिस्ट लगता है यो आईये फिर देखते हैं की भरवाब करेला कैसे बनता है
करेले को छीलकर उस्ले बीज निकाल कर बीच से कट करें और नमक लगाकर 5 मिनट तक रख दीजिये
अब बीज को पीस लीजिये और उसमें सारे मसाले मिक्स करके पेस्ट बना लीजिये थोड़ा आयल डालकर
अब हर एक करेले में ये मसाला भर दीजिये
अब काढ़ें आयल डालकर सारे करेले रख दीजिये और ढककर 8 मिनट पका लीजिये अब ढक्कन को हटा कर करेले को पलट कर फिर पका लीजिये 7 मिनट तक अब भरवां करेले बनकर रेडी हैं