हेलो दोस्तों मैं रेसपी बताने जा रही हूँ राजमा मसाला की घरपर बनाये बिलकुल होटल , रेस्ट्रों और ढाबे जैसा राजमा मसाला तो आईये देखते हैं की कैसे बनाया जाता है राजमा मसाला
8 घंटे के बाद राजमा को कुकर में रखे और 2 गिलास पानी डालकर 1 चम्मच नमक डालकर 7 सिटी आने दें
अब टमाटर प्याज़ लशुन को पीस लीजिये
राजमा को उबलने के बाद कुकर में तेल डालकर हींग ,जीरा ,तेजपत्ता डालकर भून लीजिये अब टमाटर ,प्याज़ का पेस्ट डालकर सारे मसाले डालकर भून लीजिये जबतक मसलों से तेल ऊपर न आ जाये
अब उबला राजमा डालें अगर पानी की जरूरत है 1 गिलास पानी और डालकर 1 सिटी लगा दें