Go Back
Print
Smaller
Normal
Larger
पाव भाजी
Anamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की बाहर जैसी बनाये वो भी घर और खाने में उतनी ही स्वादिस्ट लगती खाने में एक बार बनती आप लोग भी बना कर खा सकते है आईये फिर देखते हैं की घर पर किस तरीके से बनायीं जाती है स्वादिस्ट पाव भाजी
Print Recipe
Prep Time
10
minutes
mins
Cook Time
20
minutes
mins
Total Time
30
minutes
mins
Course
Appetizer, Breakfast
Cuisine
Indian
Servings
4
Ingredients
500
ग्राम
आलू
1
पीस
गाजर
1
पीस
शिमला मिर्च
2
पीस
टमाटर
2
कप
फूल गोभी
2
पीस
प्याज़
1
कप
कटा हरा धनिया
1
पैकेट
बटर
1
चम्मच
धनिया पाउडर
1
चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च
1
चम्मच
हल्दी पाउडर
2
चम्मच
पाव भाजी मसाला
Instructions
सबसे पहले सारी सब्जियों को काट कर उबाल लीजिये
अब सब्जियां जब ठंडी हो जाये तब मैश कर लीजिये सब्जियों को
अब कढ़ाई में बटर और 1 चम्मच आयल डालकर जीरा डालकर भून लीजिये
अब टमाटर प्याज़ का पेस्ट डालकर भुने उसके बाद सारे मसलते भून लीजिये तबतक जबतक मसलों से आयल अलग न हो जाये
अब मैश की हुई सब्जियाँ डालकर 2 गिलास पानी डालकर नमक डालकर 5 मिनट तक उबाल लीजिये अब हरा धनिया डाल दीजिये भाजी बनकर रेडी है
अब तवे पर बटर लगाए और थोड़ा सा हरा धनिया रखे फिर पाव को बीच से काटकर सेक लीजिये
अब एक कटोरी में भाजी सर्व करें और गरमगरम पाव सर्व करके ऊपर से बटर डालकर निब्बू के साथ खाइये
Video