हेलो दोस्तों क्या आप आप सभी को वेज कटलेट खाना अच्छा लगता है आप बहार से लेकर या रेस्ट्रों में जाकर खाते हैं तो क्यों ना घर पर ही बनाकर खाया जाये तो आईये देखते हैं की स्वादिस्ट वेज कटलेट कैसे बनाया जाता है वो भी सिर्फ 15 मिनट में
तो सबसे पहले पोहा को भिगो लीजिये 5 मिनट तक अब शिमला मिर्च ,गाजर ,हरी मिर्च ,हरा धनिया ,पत्ता गोभी आलू मैश किये हुए ,ब्रेड को मैश कर लीजिये अब सारे मसाले को डालकर मिक्स कर लीजिये और छोटी छोटी टिक्की बराबर बना लीजिये
अब 2 ब्रेड का ब्रेड क्रम बना लजिए
अब कढ़ाई में आयल गरम लीजिये और कटलेट को ब्रेड क्रम में लपेट लीजिये और गरम मीडियम आयल में फ्राई कर लीजिये और निकाल लें नैपकीन पेपर पर
वेज कटलेट गर्मागर्म रेडी हैं वेज कटलेट को चटनी , सॉस ,चाय के साथ खाये