हेलो दोश्तों तो मैं रेसिपी लेकर आयी हूँ टमाटर प्याज़ चटनी की मसालेदार जब कभी कोई सब्जी न हो या सब्जी दाल खाने का मन नहीं कर रहा है तो ये टमाटर प्याज़ की चटनी वो भी मसालेदार बनाइये बो भी 5 मिनट मैं और खाइये रोटी , पराठे के साथ खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है टमाटर प्याज़ की चटनी