मैं बताने जा रही हूँ भरवाँ भिंडी कैसे बनाते हैं सबने मसाला भिंडी , बेसन वाली भिंडी , कुरकुरी भिंडी खाई होगी लेकिन भरवाँ भिंडी भी खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है तो आईये सीखते हैं भरवाँ भिंडी कैसे बनती है
भिंडी को धोकर पोछ लीजिये और बीच में लम्बी चीरा लगा दीजिये
अब सारे मसलों को एक बाउल में लें और ½ चम्मच तेल डालकर मिक्स करें और भिंडी में भर दीजिये
अब एक पैन में सरसों क तेल डालिये और जीरा को भून लीजिये अब सारी भिंडी रख दीजिये और भिंडी को ढककर 5 मिनट तक पका लीजिये अब 5 मिनट बाद ढक्कन को हटा दीजिये और भिंडी को पलट कर भीना ढक्कन के पका लीजिये