Author name: Anamika Mishra

ओरेंज आइसक्रीम रेसिपी | Orange Ice Cream Recipe

पोप्सिकल आइसक्रीम

ओरेंज आइसक्रीम रेसिपी | Orange Ice Cream RecipeAnamika Mishra
गर्मियों का मौसम हैं और पोप्सिकल आइसक्रीम खाने का मन है तो घर भी बना सकते हैं टेस्टी पोप्सिकल आइसक्रीम | तो आईये देखते हैं की पोप्सिकल आइसक्रीम किस तरीके से बनती मैं ऑरेंज पॉसिकल आइसक्रीम बनाने जा रही हूँ | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 8 hours 30 minutes
Total Time 8 hours 35 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 8 चम्मच टेंग ऑरेंज पाउडर 
  • 3 चम्मच चीनी
  • 2 गिलास पानी

Instructions
 

  • टेंग ऑरेंज पाउडर को पानी में मिक्स करें
  • अब चीनी को मिक्स करें
  • अब जो जूस रेडी हो गया है उसे पोप्सिकल मोल्ड में भर कर रेफ्रिजरेटर में 8 घंटे तक तक रख दे
  • 8 घंटे के बाद आपकी जूसी ऑरेंज फ्लेवर की पोप्सिकल तैयार है 
Keyword पोप्सिकल आइसक्रीम

ओरेंज आइसक्रीम रेसिपी | Orange Ice Cream Recipe Read More »

हॉट कॉफ़ी रेसिपी | Hot Coffee Recipe

हॉट कॉफ़ी

हॉट कॉफ़ी रेसिपी | Hot Coffee RecipeAnamika Mishra
कॉफ़ी घर पर कैसे बनती  है आज आप लोगो को बताऊगी की घर पर रेस्ट्रो जैसी हॉट कॉफ़ी कैसे बनायीं जाती है तो आइये देखतें हैं की घर पर Hot Coffee हॉट कॉफ़ी कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 7 minutes
Total Time 12 minutes
Course Drinks
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 2 कप दूध
  • 2 चम्मच काफी
  • 4 चम्मच चीनी

Instructions
 

  • दूध को उबाल लीजिये सबसे पहले  एक कप लीजिये उसमें कॉफ़ी ,चीनी  दीजिये और 1 चम्मच दूध डालकर और फेंटना शुरू करें 15-20 मिनट  कॉफ़ी को फेंटते रहिये
  • जब तक चीनी और कॉफ़ी घुल ना जाये फेंटते रहिये जब कॉफ़ी अच्छे से मिक्स हो जाएगी तो कॉफ़ी का कलर लाइट(हल्का) होने लगेगा
  • अगर चीनी के दाने दिखें तो और फेंट लीजिये इस कॉफ़ी के मिक्चर को आप फ्रीज़ में बना कर 4-5 दिन तक रख सकतें  या कोई मेहमान आ जाये तो
  • बस दूध गरम करें और बने कॉफ़ी मिक्चर में  दें और चला कर पिलाइये और खुद  पीजिये जब कॉफ़ी को अच्छे से फेंट लें तो 1चम्मच कॉफ़ी मिक्चर दूसरे  डाल दें   लिए बन रही है  करें जो और दोनों कप  दें और 
  • चम्मच से अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये गरम गरम कॉफ़ी तैयार है आप  थोड़ी सी सूखी कॉफ़ी कप के ऊपर चिढक़कर सजा सकते हैं पीने  भी अच्छी लगती है तो कॉफ़ी बनाइये और पीजिये । 
Keyword हॉट कॉफ़ी

हॉट कॉफ़ी रेसिपी | Hot Coffee Recipe Read More »

मटर पनीर रेसिपी | Matar Paneer Recipe

मटर पनीर

मटर पनीर रेसिपी | Matar Paneer RecipeAnamika Mishra
मटर पनीर तो सभी को बहुत पसंद होती है | जब भी कोई फेस्टिवल या बर्थडे आने वाला होता है मटर पनीर की सब्जी बनायी जाती है | ये सब्जी खाने में भी बहुत टेस्टी होती है | तो आइये देखते है कि ये कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 7 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 22 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच पनीर मसाला
  • 1 /2 कप मटर उबली हुई
  • 250 ग्राम पनीर
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 टुकड़ा अदरक
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 2 चम्मच तेल
  • 2 चम्मच हरा धनिया

Instructions
 

  • टमाटर , अदरक ,प्याज को पीस लीजिये
  • एक पैन को गैस रखे और गैस ऑन करे पैन जब गर्म हो जाये 2 tbsp तेल डालकर पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई का लीजिये
  • अब उसी पैन में तेल डालकर जीरा भून लीजिये जो पेस्ट तैयार किया उसे डालकर भून लें अब सारे मसालें दाल लें लाल पाउडर , हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर , पनीर मसाला डालकर मिक्स करे
  • मसालें को 3 मिनट तक भूनें
  • अब 1/2 ग्लास पानी लीजिये ग्रेवी के लियेअब मटर डालकर ढक कर 4 मिनट तक पका लें
  • फिर ढक्कन हटा कर पनीर डाल दें और इसे भी ढककर 2 मिनट तक पका लीजिये
  • ढक्कन हटा कर गैस बंद दीजिये सब्जी बनकर तैयार
  • अब एक बाउल में निकल कर हरे धनिया से गार्निश करे और रोटी के साथ ,पूरी , चावल ,नान के साथ खा कर एन्जॉय करिये
Keyword मटर पनीर

मटर पनीर रेसिपी | Matar Paneer Recipe Read More »

ब्रेड गुलाब जामुन रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe

 ब्रेड गुलाब जामुन

ब्रेड गुलाब जामुन रेसिपी | Bread Gulab Jamun RecipeAnamika Mishra
गुलाब जामुन तो आप सभी को अच्छे लगते होगें कुछ भी हो गुलाब जामुन तो खाया ही जाता है लेकिन क्या आप लोगो नें ब्रेड के गुलाब जामुन खाएं हैं तो मैं बताती हूँ की ब्रेड गुलाब जामुन कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 25 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप चीनी
  • 8 पीस ब्रेड
  • 6 चम्मच मिल्क
  • ½ कप पानी
  • ½ चम्मच इलायची पाउडर
  • 8 किशमिश
  • आयल तलने के लिए गुलाब जामुन

Instructions
 

  • चाशनी बनाने के लिए चीनी को एक बर्तन में डालकर पानी डाल दीजिये जब तक चाशनी बनेगी तबतक जो ब्रेड हैं उनकी चारो तरफ से जो किनारी है वो काट लीजिये
  • फिर चाशनी को देख लें जब चाशनी में चीनी घुल  जाये तो चाशनी को किसी कटोरी में 2-3 बूंद डालकर उंगलियो से चिपका कर देखिये की हल्का तार निकलने लगे तो चाशनी बन गयी है 4 -5 मिनट तक और पका लीजिये 
  •  चाशनी फिर गैस बंद कर दें ब्रेड को हाथो से छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये मिक्सी से भी कर सकते हैं फिर उसमें थोड़ा थोड़ा दूध डालकर गूथिये ब्रेड को नरम गुथना है चिकना होने तक बिलकुल आटा के जैसा अच्छे से गुथ जाये उसमें से थोड़ा सा टुकड़ा लीजिये
  • अपने हाँथ पर एक छोटा बॉल बन जाये तो आपका आटा तैयार है थोड़ा सा आटा लीजिये और छोटा सा बॉल बनाकर उसे चपटा कर लीजिये 
  • फिर बीच में किशमिश डालकर सब जगह से उसे बंद करके गोल कर लीजिये इसी तरह सारे बना लीजिये एक कढ़ाई में तेल गरम करके गुलाब जामुन को दाल दीजिये पहले धीमी गैस पर 1-2 मिनट तक फिर मीडियम कर दें गुलाब जामुन को पलट कर तलिये जब वो अच्छी तरह से गोल्डन ब्राउन हो जाये
  •  एक प्लेट में टिशू पेपर पर निकल लीजिये सारे गुलाब जामुन इसी तरह तल लीजिये चाशनी में पिसी इलायची डालकर गुलाब जामुन डाल दीजिये
  • और इन्हे चाशनी में 2 घण्टो तक डूबे रहने दें बाद में ये बहुत मुलायम हो जायगे तो ब्रेड के गुलाब जामुन बनाकर खाइये और सभी को खिलाइये |
Keyword  ब्रेड गुलाब जामुन

ब्रेड गुलाब जामुन रेसिपी | Bread Gulab Jamun Recipe Read More »

रबड़ी रेसिपी | Rabri | Rabdi Recipe

रबड़ी

रबड़ी रेसिपी | Rabri | Rabdi RecipeAnamika Mishra
रबड़ी बहुत ही स्वादिस्ट लगती है इसे आप किसी भी फंक्शन पर बना सकते हैं या तो जब मन करे खाने का कुछ मीठा तो दूध से स्वदिस्ट रबड़ी बनाइये आप अपने बच्चों को को भी बना कर खिला सकते हैं आप के घर अगर कोई मेहमान आ जाये तो उसे मीठे में रबड़ी बना कर खिलाइये रबड़ी भारत के उत्तरी भारत में जयादा खायी जाती है रबड़ी को जलेबी या इमरती के साथ खाना पसन्द करते हैं तो आइये देखते हैं की रबड़ी कैसे बनायीं जाती हैं |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 35 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 लीटर दूध
  • 6 काजू
  • 4 बादाम
  • 4 टुकड़े पिस्ता
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • चम्मच चीनी

Instructions
 

  • एक कढ़ाई ले लीजिये उसमें दूध को डाल लीजिये
  • गैस को ऑन कर लीजिये दूध में उबाल आने दीजिये
  • काजू, बादाम, और पिस्ता को बारीक काट लीजिये
  • दूध को चलाते रहिये और इलायची पाउडर डाल दीजिये
  • दूध को मीडियम गैस पर पकाते रहिये अगर आप दूध को हाई फ्लेम पर पकायेगे तो रबड़ी 15 मिनट में बन जाएगी 
  • अगर आपके पास केसर है तो वो भी डाल सकते हैं ये ऑप्शन हैं
  • काजू ,बादाम और पिस्ता को दूध में डाल कर चलाते रहिये
  • दूध में जो मलाई आ रही है उसे कड़ाई के चारों और इकट्ठा करते रहिये
  • 15 मिनट बाद चीनी मिला लीजिये अपने स्वादानुसार
  • गैस को बन्द कर दीजिये और 5 से 7 मिनट कर ठंडा होने दें फिर चाकू या चम्मच से जो मलाई कढ़ाई के चारों तरफ लगी है उसे खरोच लें और रबड़ी में मिला ले रबड़ी को जयादा न पकाये 
  • रबड़ी को किसी सर्विंग बर्तन में निकाल लें और स्वादिस्ट रबड़ी बनकर तैयार है इसे आप ठंडी करकर भी खा सकते हैं
  • गार्निशिंग के लिए काजू बादाम पिस्ता डाल दें |
Keyword रबड़ी

रबड़ी रेसिपी | Rabri | Rabdi Recipe Read More »

भरवाँ शिमला मिर्च की सब्ज़ी रेसिपी | Bharwa Shimla Mirch Recipe

भरवाँ शिमला मिर्च

भरवाँ शिमला मिर्च की सब्ज़ी रेसिपी | Bharwa Shimla Mirch RecipeAnamika Mishra
भरवाँ शिमला मिर्च की सब्ज़ी खाने में बहुत अच्छे लगते है कोई मेहमान आये खाने के साथ आप ये भरवाँ शिमला मिर्च रख दीजिये तो खाने स्वाद और भी आएगा तो चलिये मैं बताउंगी की (Stuffed Capsicum Recipe)  भरवाँ शिमला मिर्च की सब्ज़ी कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 4 पीस शिमला मिर्च
  • 1 पीस टमाटर
  • 3 उबलेआलू
  • 1 प्याज़ कटा हुआ
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • 1 इंच अदरक
  • 4 चम्मच तेल
  • 1 /2 चम्मच धनिया मिर्च पाउडर
  • 1 /2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 पिंच हींग
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • ¼ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला

Instructions
 

  • सबसे पहले पैन को गैस पर गरम करे फिर तेल डाल कर जीरा ददल्ल दें
  • जब जीरा तड़कने लगे प्याज और अदरक को डाल दें जब प्याज हल्का ब्राउन हो जाये हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,नमक डालकर चला दें फिर टमाटर को डाल दें
  • और नरम होने तक पकने दें चलाते भी रहिये फिर आलू डाल दें गरम मसाला भी दाल दें और अच्छी तरह चला दीजिये 
  • और थोड़ा सा मैश भी कर दें आलू को हरा धनिया डालकर चला दें मिश्रण तैयार है अब शिमला मिर्च काटते है ऊपर से डंठल हटा दें
  • और ऊपर से खोखला कर के बीज हटा दीजिये चाहे तो चिर भी लगा कर बीज निकाल कर भर सकतें है फिर जो मिश्रण है वो शिमला मिर्च में भर दीजिये सारे शिमला मिर्च इसी तरह से भर ले फिर कड़ाई में में तेल डाल दीजिये फ्राई करने के लिए तेल गरम हो जाये 
  •  उसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर और नमक डाल दें और सरे शिमला मिर्च उसमें डाल दें फिर ढककर 4 मिनट तक पाने दें गैस को मीडियम ही रक्खे शिमला मिर्च चेक कर लें और घुमा कर पलट दीजिये 
  •  फिर ढककर 2 -3 मिनट तक पकाएं फिर घुमा दें फिर ढककर 2 मिनट तक पकने दीजिये चारो तरफ से जब पाक जाये गैस बन कर दीजिये 
  •  भरवाँ शिमला मिर्च तैयार है एक बाउल में निकल कर पराठें ,पूरी,रोटियों के साथ गरमा गरम खाइये । 
Keyword भरवाँ शिमला मिर्च

भरवाँ शिमला मिर्च की सब्ज़ी रेसिपी | Bharwa Shimla Mirch Recipe Read More »

चावल की खीर रेसिपी | Rice Kheer | Chawal Ki Kheer Recipe

चावल की खीर

चावल की खीर रेसिपी | Rice Kheer | Chawal Ki Kheer RecipeAnamika Mishra
कोई त्यौहार हो आता तो मीठा तो तो बनाया ही जाता है या कभी खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन होता है तो आज मैं बताउंगी की Rice Kheer चावल की खीर कैसे बनायीं जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 25 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 लीटर दूध
  • 1 /2 कप चावल
  • 1 /2 कप चीनी
  • 7 पीस काजू
  • 4 पीस पिस्ता
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • 5 पीस बादाम
  • 2 पिंच केसर
  • 1 /3 चम्मच नारियल

Instructions
 

  • सबसे पहले काजू को दरदरा पीस लें इलायची को छीलकर पीस लें
  • गैस पर दूध का भगोना रखें जब दूध उबाल जाये गैस को धीमी कर दें और धीमी आंच पर खौलाते रहिये 9 -10 मिनट तक जिससे दूध गाढ़ा हो जाये फिर चावल डाल दें और चम्मच से चला दें 
  •  फिर गैस तेज कर दें और उबलने का इंतजार करें जब चावल उबल जाये तब गैस धीमी कर दें धीमी अांच पर पकाये फिर चीनी ,और इलायची डालकर मिला लें गैस धीमी ही रखिये फिर काजू डाल दें जब दूध गाढ़ा हो जाये 
  • और चावल पक जाये तब कटा बादाम ,नारियल ,डाल दें और गैस तेज कर दें बराबर चलते रहे की कही दूध गिर ना जाये 2 मिनट तक चलाते रहे 
  • जब चावल अच्छे से पक जाये 2 मिनट फिर चला दें गैस बंद कर दें फिर खीर  चलाकर केसर दाल दें इससे स्वाद और कलर बहुत अच्छा आता है 
  •  एक कटोरी में निकाल कर उसके ऊपर पिस्ता और केसर डालकर खाइये आप खीर को फ्रीज़ में रख कर ठंडी खीर भी खा सकते है तो स्वादिस्ट चावल की खीर बनाकर खाइये और सभी को खिलाइये । 
Keyword चावल की खीर

चावल की खीर रेसिपी | Rice Kheer | Chawal Ki Kheer Recipe Read More »

गाजर का हलवा रेसिपी | Gajar ka Halwa Recipe

गाजर का हलवा

गाजर का हलवा रेसिपी | Gajar ka Halwa RecipeAnamika Mishra
आज हम बनाने जा रहे हैं  गाजर का हलवा । गाजर का हलवा सभी को अछा लगता है कोई त्योहार हो तो आप गाजर का हलवा बना सकते हैं और इसे तीनं चार दिनों तक खा सकते हैं अगर कोई मेहमान आ जाये तब भी बना कर खिकते हैं तो देखते हैं की कैसे बनता है ।
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 40 minutes
Total Time 50 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 किलो गाजर
  • 250 ग्राम मावा 
  • 500 ग्राम दूध
  • 2 चम्मच देशी घी
  • 7 पीस बादाम
  • 1 चम्मच किशमिश 
  • 6 पीस काजू
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

Instructions
 

  • सबसे पहले गाजर धुल कर कद्दुकस से कस लीजिये जब सारी गाजर कस जाये तब गैस पर कढ़ाई रखिये और सारी गाजर डाल दीजिये
  • और तब तक पकाये जब तक सारा पानी सूख न जाये  गाजर का सारा पानी सुख जाये तब उसमे दूध डाल दीजिये फिर चलाइये 
  •   पिसी हुई छोटीइलाइची  डाल दीजिये और दूध सूखने तक पकाइये
  • जब तक सारा दूध न सूखता है तब तक मावा को हल्का हल्का कस लीजिये जब गाजर पकने लगे तब उसमे चीनी मिला दीजिये जब गाजर चीनी अच्छी तरह मिल जाये 
  •  तब उसमें  मावा डालें  और उसे अच्छी तरह मिलने तक मिलाइये  जब दोनों चीजें अच्छे से मिल जाये तब हलवे में देशी घी 1 चम्मच डाल दें 
  • और बाद में सूखे मेवे बादाम ,काजू ,किशमिश डाल कर मिला लीजिये आपका गाजर का हलवा तैयार है |
Keyword गाजर का हलवा

गाजर का हलवा रेसिपी | Gajar ka Halwa Recipe Read More »

बैंगन का भरता रेसिपी | Baigan Bharta Recipe

बैंगन का भरता

बैंगन का भरता रेसिपी | Baigan Bharta RecipeAnamika Mishra
बैंगन का भरता तो सभी को पसंद होता हैं मैं आप को बताऊगी की बैंगन के भरते को बहुत सरल तरीके से कैसे बनाते हैं |  तो आइये देखते हैं की कैसे बनता हैं | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 बैंगन
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 1 /2 कप मटर
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 पिंच हींग

Instructions
 

  • बैंगन को काट कर कुकर में रखकर 1 ग्लास पानी और 1 चम्मच तेल डालकर 2 सीटी आने तक उबाल लें 
  • अब बैंगन के छिलके को हटा दें और मैश कर लाइन 
  • कड़ाही मैं तेल डालकर हींग जीरा डालकर भुनने दें 
  • अब हरी मिर्च , प्याज , टमाटर को दाल कर पका लें 
  • नमक भी डाल दें 
  • कश्मीरी लाल मिर्च , धनिया पाउडर , सब्जी मसाला , अमचूर पाउडर डालकर थोड़ा पानी डालकर पकने दें
  • अब इसमें बैंगन का भरता,  मटर डालकर 5 मिनट तक भून लीजिये 
  • बैंगन का भरता बनकर तैयार हैं 
  • बैंगन के भरते को रोटी , पराठों , पूरी के साथ सर्व करें 
Keyword बैंगन का भरता

बैंगन का भरता रेसिपी | Baigan Bharta Recipe Read More »

कढ़ी चावल रेसिपी | Kadhi Chawal Recipe

कढ़ी चावल

कढ़ी चावल रेसिपी | Kadhi Chawal RecipeAnamika Mishra
कढ़ी चावल तो सभी का पसंद फ़ूड है बहुत लोग तो बाहर भी खाना पसंद करते हैं कढ़ी चावल तो स्ट्रीट पर भी मिलता है और इसे खाना सभी लोग पसंद करते हैं | कढ़ी चावल को घर पर भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता हैं तो आईये देखते हैं की किस
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 25 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 500 ग्राम छाछ या दही
  • 1 कप बेसन
  • 1 पिंच हींग
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर 
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 कप चावल 

Instructions
 

  • एक बाउल में बेसन को लेकर उसमें हींग नामक डालकर और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें जैसे पकोड़ी का बनता हैं 
  • अब कढ़ाई में तेल लें और गरम करें तेल जब तेल मीडियम गर्म हो जाये तब बेसन की पकोड़ी बना लीजिये
  • अब कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालें उसमें जीरा भून लीजिये 
  • फिर सारे मसाले डालकर पका लें 
  • अब जो बेसन का घोल बचा है उसमे छाछ या दही डालकर मिक्स के और उसमें हल्दी पाउडर चला दें 
  • अब घोल को कड़ाही में डालकर 8 मिनट तक चलाते रहे फिर उसमें नमक डालकर चला दें
  • जो पकोड़ियां बनी हैं उसे भी दाल दें और 5 मिनट तक पका लें कढ़ी को
  • अब एक कुकर में थोड़ा सा घी लें उसमे जीरा डालकर चवाल दाल 2 ग्लास पानी डालकर 1 सिटी आने तक पका लें 
  • कढ़ी चावल बनकर रेडी है 
  • एक सर्विंग प्लेट में निकाले कढ़ी चवाल और गरमागरम खाएं 
Keyword कढ़ी चावल

कढ़ी चावल रेसिपी | Kadhi Chawal Recipe Read More »

रेड सॉस पास्ता रेसिपी | Red Sauce Pasta Recipe

 पाश्ता

रेड सॉस पास्ता रेसिपी | Red Sauce Pasta RecipeAnamika Mishra
दोस्तों आज मैं आप लोगो बताने जा रही हूँ कि घर में  पाश्ता कैसे बनाते हैं ? इसे बनाना बहुत आसान है पास्ता बनाना वो भी रेस्ट्रोरेंट जैसा बनाए तो आईये देखते हैं की कैसे बनता है पास्ता वो भी घर पर
4.94 from 9890 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 500 ग्राम पाश्ता
  • 1 प्याज कटा हुआ हुआ
  • 1 गाजर कटी हुई
  • 1 शिमला मिर्च कटी हुई
  • 1 /2 चम्मच लहसुन 
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 4 चम्मच टोमेटो सॉस
  • 1 चम्मच चिली सॉस 
  • 2 चम्मच तेल 
  • 4 चम्मच पानी 

Instructions
 

  • एक पैन लीजिए उसमें पानी डालकर  गर्म  करिये उसमें पाश्ता  डालिये और कुछ तेल कि बूँदे डाल दे
  • – जब पाश्ता उबल जाये तो उसे अलग किसी बर्तन निकाल लीजिये और उसे ठंडा होने दें ।
  • एक में तेल डाले उसमें लहसुन का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डाले फिर प्याज ,गाजर ,शिमला मिर्च ,डाले और जब सारी सब्जियाँ पक जाये तब उसमें नमक डाले हरी मिर्च लाल मिर्च गरम मसाला जीरा पाउडर टोमैटोचिली सॉस डालिये और फिर उसमें पाश्ता  डाले और सारी चीजें मिलने तक मिलायेंगे ।
  • सर्व करने से पहले पाश्ता में हरी धनिया कि पत्ती डाले और गरम -गरम सर्व करें ।
  • अगर आपको पाश्ता बनाने में कहीं भी कोई कठिनाई आती है तो आप कमेंट कर सकते हैं ।
Keyword  पाश्ता

रेड सॉस पास्ता रेसिपी | Red Sauce Pasta Recipe Read More »

उरद दाल की कचौरी रेसिपी | Urad Dal Ki Kachori Recipe

उरद दाल की कचौरी 

उरद दाल की कचौरी रेसिपी | Urad Dal Ki Kachori RecipeAnamika Mishra
उरद दाल की कचौरी Urad Daal Kachori Recipe खाने में बहुत  ही स्वादिस्ट लगती है कोई त्योहर हो तब बना सकते है  या जब भी उरद दाल की कचौरी खाने का मन हो बना सकते हैं तो आइये देखते हैं की  Urad Dal Kachori Recipe  उरद दाल की कचौरी कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 4 hours 10 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 4 hours 27 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 250 ग्राम मैदा
  • 50 ग्राम उरद दाल
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 पिंच हींग
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला 
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • तेल तलने के लिए

Instructions
 

  • उरद की दाल को 5-6 घंटे पानी में भिगो दें फिर मिक्सी में दाल को पीस लीजिये
  • एक बर्तन में  मैदा, थोड़ा सा नमक और 2-3 चम्मच तेल डाल कर मिला से सारी चीज़ें फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम और चिकना आटा गूथ लीजिये
  • 10-15 मिनट के लिये आटे को ढककर रख दें फिर एक पैन को गैस पर गरम होने के लिये रखें 2 चम्मच तेल डाल दें जब तेल गरम हो जाये हींग ,जीरा डाल दें जीरा भून जाये हरी मिर्च ,धनिया पाउडर डालकर भून लें फिर पिसी दाल को भी डाल दें 
  • उसमें नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,अमचूर पाउडर ,गरम मसाला डालकर भून लें हरा धनिया भी डालकर मिला दें
  • उरद दाल का मिश्रण तैयार है इसे  पिट्ठी भी बोलते हैं फिर आटे से छोटी छोटी लोई बना कर गोल कर लें फिर एक लोई को को उठा कर बेलन से थोड़ा बेल लीजिये फिर जो उरद दाल की पिट्ठी है वो एक चम्मच भर कर चारों ओर से आटा उठाकर बन्द का दीजिये 
  • और हल्के हाँथों से दबाकर बेलन से कचौरी बेल लीजिये इसी तरह से सारी कचौरी बेल लीजिये फिर कढ़ाई में तेल डालकर गरम  होने के लिये रख दें 
  •  तेल जब गरम होने के बाद कचौरी को एक एक करके तेल में डाल कर धीमी आंच पर हल्की ब्राउन होने तक तल लीजिये 
  • और एक प्लेट में निकाल लीजिये सारी कचौरी ऐसे ही तल लीजिये तो गरमा गरम उरद डाल की कचौरी बनकर तैयार है 
  •  इसे आप आम के आचार, हरी चटनी या कोई भी सब्ज़ी के साथ खा सकते है तो स्वादिस्ट उरद दाल की कचौरी Urad Dal Kachori Recipe जरूर बनाइये और खाइये । 
Keyword उरद दाल की कचौरी 

उरद दाल की कचौरी रेसिपी | Urad Dal Ki Kachori Recipe Read More »

सेवइयां खीर रेसिपी | (Vermicelli) Seviyan Kheer Recipe

सेवई खी

सेवइयां खीर रेसिपी | (Vermicelli) Seviyan Kheer RecipeAnamika Mishra
सेवई की खीर seviyan kheer recipe खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ये बन भी बहुत आसानी से जाती है तो जब भी मीठी सेवई खीर खाने का मन हो तो बनाइये तो आइये देखतें हैं की seviyan kheer recipe सेवई खीर बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 7 minutes
Cook Time 8 minutes
Total Time 15 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 /2 लीटर दूध 
  • 100 ग्राम सेवई 
  • 1 /2 कप चीनी
  • 5 पीस बादाम कटे हुए
  • 7 पीस काजू  कटे हुए
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 चम्मच घी

Instructions
 

  • सबसे पहले दूध को उबलने के लिये रख दीजिये
  • एक तरफ पैन को गैस पर रखकर गैस ऑन कर दें
  • फिर घी डाल दीजिये घी जब पिघल जाये तब सेवई डाल दीजिये और हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये
  • मीडियम गैस पर भुनी हुई सेवई दूध में डाल दें और बीच बीच चलाते रहिये सेवई जब तक मुलायम ना हो जाये गैस को धीमी कर दीजिये 
  •  फिर उसमें काजू ,बादाम ,किशमिश डाल कर कर चला दीजिये जब सेवई मुलायम हो जाये चीनी और पिसी इलायची डालकर चला दीजिये
  •  1-2 मिनट तक पका लीजिये फिर गैस बंद कर दीजिये सेवई खीर बनकर तैयार है चाहे तो गरम खाये या ठंडी भी खा सकते हैं तो सेवई खीर बनाइये और खाइये ।
Keyword सेवई खी

सेवइयां खीर रेसिपी | (Vermicelli) Seviyan Kheer Recipe Read More »

समोसा रेसिपी | Samosa Recipe

समोसा तो सभी का फेवरेट होता है समोसा तो हर कही मिलता है दिल्ली हो या यू पि , या बॉम्बे समोसा तो हर ठेले होटल , या ढाबे पे मिलता ही है तो मैं अपनी इस रेसिपी समोसे की रेसिपी बताऊगी

समोसा

समोसा रेसिपी | Samosa RecipeAnamika Mishra
समोसा खाना है तो क्यों न घर पर बना कर खाया जाये वो भी बिलकुल होटल के जैसे समोसे घर परसमोसा बनाना बहुत आसान होता है तो आईये देखते हैं की समोसा कैसे बनाया जाता है
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 19 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer, Snack
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 4 आलू उबले हुए
  • 2 कप मैदा
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 छोटा चम्मच अजवाइन
  • 2 हरी मिर्च कटी हुई
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • 1 चम्मच खड़ी धनिया
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 /2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 /2 चम्मच जीरा
  • 1 पिंच हींग
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर

Instructions
 

  • सबसे पहले समोसा बनाने के लिए मैदे का दो रेडी कर लें मैदे में अजवाइन , नमक, 2 चम्मच तेल डालकर आता लगाकर 30 मिनट तक रख दें
  • अब उबले आलू को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर कढ़ाई में तेल डालकर हींग ,जीरा , हरी मिर्च डालकर पकाये
  • अब आलू डालकर सारे मसाले डालकर हरा धनिया ,नमक डालकर मिक्स करे लें और 5 मिनट तक आलू के मिश्रण को भून लीजिये
  • आलू के मसाले को ठंडा होने दें
  • अब मैदे से ेल लोई ले और पूरी बराबर बेल कर चाकू से बीच से कूट करके एक कोन का आकर दें अब उसमें पानी लगलार आलू के मिश्रण को भर दें और फिर ऊँगली से पानी लगाकर ऊपर के हिस्से को बंद करे
  • सरे समोसे इसी तरह बना लीजिये
  • अब गर्मागर्म तेल में सरे समोसे तल लीजिये
  • स्वादिस्ट आलू समोसा बनकर तैयार है
Keyword समोसा

समोसा रेसिपी | Samosa Recipe Read More »

आम की आइस क्रीम रेसिपी | Mango Ice Cream Recipe

गर्मियों में ठंडी ठंडी बनाकर खाए मैंगो आइसक्रीम खाये

आम आइसक्रीम

आम की आइस क्रीम रेसिपी | Mango Ice Cream RecipeAnamika Mishra
आज मैं आप लोगों को बताने जा रही हूँ एक स्वादिस्ट ठंडी रेसिपी गर्मियों के दिनों में कुछ ठंडा खाने का मन हो तो आम की आइस क्रीम बनाइये आम बच्चों से लगाकर बड़ों को सबको पसन्द आता है 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 3 hours 30 minutes
Total Time 3 hours 35 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 5 आम
  • 1 कप फ्रेश क्रीम
  • 1 /2 कप चीनी
  • ड्राई फ्रूट्स बादाम ,काजू , पिस्ता

Instructions
 

  • आम को धोकर अच्छे  से छील लीजिये
  • आम जब छिल जाये तो आम को काटकर निकाल लें मिक्सर से और फिर चीनी को भी आम के पल्प में मिक्सर में पीस  लीजिये
  • जो क्रीम है उसे ठंडा होने के लिए पहले ही रख दीजिये फ्रिज में
  • पल्प जब बन जाये तो क्रीम को एक बाउल निकल लें और किसी ब्लेंडर या इलेक्ट्रॉनिक ब्लेंडर की मिक्स कर लें
  • इससे जो क्रीम है वो सॉफ्ट हो जाएगी
  • आम के पल्प को क्रीम में मिला मिक्स कर लीजिये
  • फिर एक एयरटाइट कंटेनर में आम और क्रीम के मिक्चर को डाल दीजिये और ढक्कन को अच्छे से बंद दीजिये
  • फिर 7 – 8 घंटो के लिये फ्रीजर में कंटेनर को रख दीजिये
  • 7 – 8 घंटो  बाद स्कूप की सहायता से आइस क्रीम को एक सर्विंग बाउल या कप में निकाल लीजिये
  • और उसमें अपने पसंद ड्राई फ्रूट्स डाल दीजिये आम की ठंडी आइस क्रीम बनकर तैयार है |
Keyword मैंगो आइसक्रीम

आम की आइस क्रीम रेसिपी | Mango Ice Cream Recipe Read More »

साबूदाना वड़ा रेसिपी | Sabudana Vada Recipe

साबूदाना वड़ा तो सभी को पसंद होते हैं व्रत में तो लोग अक्सर बना कर खाते हैं तो आईये दखते हैं कैसे बनता है साबूदाना वड़ा

साबूदाना वड़ा

साबूदाना वड़ा रेसिपी | Sabudana Vada RecipeAnamika Mishra
आज बताने जा रही की साबूदाना वड़ा कैसे बनता  है आप व्रत में बना  सकते है व्रत हो या आपका जब मन हो बना कर खा सकते हैं  साबूदाना वड़ा खाने में बहुत ही कुरकुरे और स्वादिस्ट लगते है तो देखते है Sabudana Vada  साबूदाना वड़ा कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Appetizer, Main Course, Side Dish
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 2 कप साबूदाना भिगोया हुआ
  • 4 आलू  उबले हुए
  • 2 चम्मच मूंगफली के दाने  दरदरे पिसे हुए
  • 1 चम्मच गरम मसाला 
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • 1 /2 इंच अदरक
  • 3 हरी मिर्च  कटी हुई
  • 2 चम्मच नींबू का रस 
  • नमक स्वादनुआर
  • तेल तलने के लिए

Instructions
 

  • साबूदाना को 2 घण्टे पानी में  दीजिये जब साबूदाना भीग जाये एक बाउल में आलूओं को बारीक़ तोड़कर मैश कर लीजिये भीगा  हुआ
  • साबूदाना में पिसी हुई मूंगफली ,अदरक ,हरी मिर्च हरा धनिया ,गरम ,मसाला ,नमक डालकर अच्छे से सारी चीज़ें मिला दीजिये
  •  मिश्रण तैयार हैं कढ़ाई को गैस पर गरम करके तेल गरम होने के लिए रख  दीजिये जब तक तेल गरम हो वड़ा बना लीजिये 
  • साबूदाना मिश्रण से तोड़ा  लीजिये और हाथों से गोल करके फिर हथेलियों से पेड़ा जैसा चपटा बना लीजिये  
  •  इसी तरह सारे वड़ा बना लीजिये फिर गरम तेल में 2-3 वड़ा डाल दीजिये जितने आपकी कढ़ाई में जाये 
  •  जब वो दूसरी तरफ से सिक जाये पलट दें  साबूदाना वड़ा को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये 
  •  सारे वड़े इसी तरह तल लीजिये गरमा गरम साबूदाना वड़ा तैयार 
  • इसे आप चिली सॉस ,टोमेटो सॉस के साथ खा सकते है तो साबूदाना वड़ा बनाइये और अपने परिवार को कुरकुरे साबूदाना वड़ा खिलाइये ।
Keyword साबूदाना वड़ा

साबूदाना वड़ा रेसिपी | Sabudana Vada Recipe Read More »

दाल ढोकली रेसिपी | Dal Dhokli Recipe

दाल ढोकली

दाल ढोकली रेसिपी | Dal Dhokli RecipeAnamika Mishra
दाल ढोकली खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगती है इसे भी बनाना बहुत आसान है इसे आप दिन के खाने में या जब मन हो बना सकते है और खा सकते हैं तो देखिये की दाल ढोकली कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 9 minutes
Total Time 14 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 100 ग्राम अरहर दाल 
  • 1 /2 कप आटा
  • 20 ग्राम बेसन
  • 1 /4 चम्मच अजवैन
  • 1 टमाटर
  • 1 /2 चम्मच जीरा 
  • 1 पिंच हींग 
  • 1 /4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 2 चम्मच घी
  • 2 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ

Instructions
 

  • प्रेशर कुकर में दाल डाल दें और दो कप पानी ,नमक डालकर एक सीटी आने पका लें
  • फिर गैस को धीमी करके 3-4 मिनट और पका लें फिर आटा को एक बर्तन में डालकर बेसन ,नमक ,अजवैन ,तेल डालकर मिला लें और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम आटा और चिकना गूथ लें और इसे 10 -15 मिनट तक ढक दें
  • फिर हाथों पे सूखा आटा लगाकर आटें से गोल लोई बना लें और हथेली से दबा कर सूखा आटा लगाकर गोल पतला बेल लीजिये
  • और चाकू की सहायता से अपने अनुसार चोकोर और लम्बा काट लीजिये एक भगोने में पानी उबलने के लिये रख दें
  • फिर ढोकली डालकर 9-10 मिनट तक पकने दे और बीच बीच में चलते रहिये फिर एक पैन में घी गरम करे फिर उसमें हींग, जीरा, करी पत्ता डाल दें
  • जब वो भुन जाये हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर डाल दें चला दें फिर टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भुन लीजिये दाल को ढोकली में डाल दें
  • और जो मसाला तेयार है वो डाल दीजिये और 5-6 मिनट तक सारी चीजों को मिक्स करके पकने दें हरा धनिया भी डाल कर चला दें
  • एक प्याले में निकल कर उसके ऊपर हरा धनिया डालकर गरम गरम सर्व करें |
Keyword दाल ढोकली

दाल ढोकली रेसिपी | Dal Dhokli Recipe Read More »

आलू की पूरी (कचौरी) रेसिपी | Aloo Ki Puri Kachori Recipe

आलू की पूरी (कचौरी) रेसिपी | Aloo Ki Puri Kachori Recipe

आलू की पूरी

आलू की पूरी (कचौरी) रेसिपी | Aloo Ki Puri Kachori RecipeAnamika Mishra
आज मैं बताने जा रही हूँ की आलू की पूरी कैसे बनायी जाती है ये खाने में बहुत ही मुलायम और टेस्टी लगती है इसे आप सुबह चाय के साथ ,बच्चों के लंच बॉक्स में रख सकते हैं तो देखते हैं की Aloo ki Puri recipe आलू की पूरी कैसे बनायी जाती है 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप गेहूँ का आटा
  • 1 आलू  उबला हुआ हुआ
  • 1 /4 छोटा चम्मच अजवाइन
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 /2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 /2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 /2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर 
  • तेल तलने के लिए

Instructions
 

  • आटा को एक बर्तन में ले लीजिये आटे में आलू ,नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,अजवाइन ,गरम मसाला ,अमचूर पाउडर डालकर मिला लें
  • सारी चीज़ें फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लीजिये और 10 मिनट के लिये आटा को ढककर रख दीजिये 
  •  फिर 10 मिनट बाद आटा को थोड़ा मसल लें और आटे से छोटी छोटी लोई बना लीजिये और चकले पर थोड़ा सा सूखा आटा लगाकर बेलन से गोल लीजिये
  • आप चाहे तो लोई पे थोड़ा सा तेल लगाकर भी बेल सकते हैं एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिये रख दें जब तेल गरम हो जाये 
  • तो एक दो पूरी डाल दीजिये और हल्के हाँथों से कलछी से दबाते हुए पूरी को फुला लीजिये और हल्की ब्राउन होने तक तल लीजिये 
  • और पूरी को एक प्लेट में निकाल लीजिये सारी पूरियाँ इसी तरह बेल कर तल लीजिये गरमा गरम पूरी बनकर तैयार है 
  • आलू की पूरी को आप अचार या किसी भी सब्ज़ी के साथ खा सकते हैं तो आलू की स्वादिस्ट पूरी बनाइये और खाइये ।

Video

Keyword आलू की पूरी

आलू की पूरी (कचौरी) रेसिपी | Aloo Ki Puri Kachori Recipe Read More »

पनीर भटूरा रेसिपी | Stuffed Paneer Bhatura Recipe

पनीर भटूरा

पनीर भटूरा रेसिपी | Stuffed Paneer Bhatura RecipeAnamika Mishra
आप लोगों ने प्लेन भटूरा ,आलू भरा भटूरा तो खाया होगा लेकिन आज मैं बताने जा रही हूँ की पनीर भटूरा कैसे बनाया जाता है पनीर भटूरा बनाना बहुत आसान है इसे पनीर ,छोला, सब्जी के साथ खा सकते हैं तो आईये देखतें है की पनीर भरे भटूरा कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 1 hour 30 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 1 hour 40 minutes
Course Appetizer, Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 किलो मैदा
  • 250 ग्राम पनीर
  • 1 कप दही ईनो 1 पैकेट
  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 /2 चम्मच नमक
  • 2 चम्मच आयल

Instructions
 

  •  मैदा को एक बरतन में लेकर उसमें दही ,बेकिंग सोडा, नमक, चीनी, 2 -3 चम्मच तेल डालकर मिक्स कर लें
  • गुनगुने पानी से थोड़ा थोढ़ा पानी डालकर आंटे को नरम होने तक गूथ लें 
  • 4 -5 घंटे के लिए ढककर रख दें | फिर पनीर को कद्दूकस से कस लीजिये उसमें हरा धनिया ,नमक ,हरी मिर्च डालकर मिक्स कर लें
  • तेल कढाई में डालकर गरम होने के लिए रख दें | अब आटें से छोटी लोइयां बना लीजिये और हाथ से दबाकर बड़ा लें 
  • और 1 चम्मच पनीर का मिश्रण भर दें और चारों तरफ से अच्छे से बंद कर दें | इसी तरह साडी लोइयां बना लें 
  • और एक लोई उठाकर सूखे आटें में लपेटकर थोडा सा हाथ से दबाकर बेलन की सहायता से गोल या लम्बे बेल लें
  • और गरम तेल में डाल दें और कल्चन की सहायता से दबाते हुए भटूरा को फुला लें 
  • और दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें | इसी तरह सारें भठूरे बना लीजिये 
  • गरमा गर्म पनीर के भरे भटूरा तेयार है इसे आप बनाईये और छोलें, पनीर, सब्जी के साथ खाइए और सभी को खिलाइए |
Keyword पनीर भटूरा

पनीर भटूरा रेसिपी | Stuffed Paneer Bhatura Recipe Read More »

Scroll to Top