समोसा खाना है तो क्यों न घर पर बना कर खाया जाये वो भी बिलकुल होटल के जैसे समोसे घर परसमोसा बनाना बहुत आसान होता है तो आईये देखते हैं की समोसा कैसे बनाया जाता है
सबसे पहले समोसा बनाने के लिए मैदे का दो रेडी कर लें मैदे में अजवाइन , नमक, 2 चम्मच तेल डालकर आता लगाकर 30 मिनट तक रख दें
अब उबले आलू को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर कढ़ाई में तेल डालकर हींग ,जीरा , हरी मिर्च डालकर पकाये
अब आलू डालकर सारे मसाले डालकर हरा धनिया ,नमक डालकर मिक्स करे लें और 5 मिनट तक आलू के मिश्रण को भून लीजिये
आलू के मसाले को ठंडा होने दें
अब मैदे से ेल लोई ले और पूरी बराबर बेल कर चाकू से बीच से कूट करके एक कोन का आकर दें अब उसमें पानी लगलार आलू के मिश्रण को भर दें और फिर ऊँगली से पानी लगाकर ऊपर के हिस्से को बंद करे