कद्दू की सब्ज़ी खाने में बहुत ही स्वादिस्ट है ये इंडियन डिश है कद्दू की सब्जी को आप बना कर सुबह में पूरी पराठों के साथ खा सकते हैं और बच्चों के लंच बॉक्स कर रख सकते हैं तो आइये देखते हैं की स्वादिस्ट और सरल Kaddu (Pumpkin) sabzi Recipe कद्दू की सब्जी कैसे बनायी जाती है |
चलिये आज जीरा राइस हो जाये प्लेन राइस या वेज राइस तो खाया ही जाता है ये जीरा राइस बहुत आसान है बनाना ये राइस बच्चो और बड़ो को बहोत अच्छे लगतें है तो देखिये की (Jeera Rice Recipe) जीरा राइस कैसे बनाया जाता है
दोस्तों आज मैं बताने जा रही हूँ की घर पर कोल्ड कॉफ़ी कैसे बनती है गर्मी आने वाली है तो कोल्ड कॉफ़ी का एक ग्लास मिल जाये तो मन खुश हो जाता है और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है तो आइये देखते हैं की घर पर Cold Coffee कोल्ड कॉफ़ी कैसे बनायी जाती है |
मोमोज़ की चटनी कैसे बनायी जाती है मैं बताने जा रही हूँ ये चटनी बहुत ही स्वादिस्ट लगती है मोमोज़ का ये कॉम्बिनेशन है इसके बिना मोमोज़ खाने में अच्छा नहीं लगता चटनी सबको अच्छी लगती है |
मिर्ची को उबालते पानी 5 मिनट तक उबाल लें, टमाटर को भी ऊपर भाग काटकर बिच से दो टुकड़े करके उबाल लें जब टमाटर का छिलका ऊपर से हटने लगे तो टमाटर उबल गया है
अब गैस को बंद करके टमाटर का छिलका निकल लें और मिर्ची , टमाटर को मिक्सी में पीस लें
गैस पे पैन चढ़ा दें फिर पैन गर्म होने पर तेल डाल दीजिये फिर लसुन , अदरक को डालकर हल्का ब्राउन होने पर फिर सोया सास डालकर मिक्स केन
अब टमाटर , मिर्ची का पेस्ट डाल लें फिर इसमें नमक , चीनी , नींबू का रस मिला कर सारी चीजे मिला दें जब मिक्चर में तेल छुटने लगे तो चटनी रेडी हो गयी है
चटनी बनकर तैयार है इसे एक बाउल में निका लें ऐसे आप मोमोज़ के साथ खाइये |
दम आलू दोस्तों आज मैं बताने जा रही हूँ की दम आलू कैसे बनता है दम आलू की सब्ज़ी बहुत स्वादिस्ट लगती है इसे खाना सभी को अच्छा लगता है तो आइये देखतें हैं की Dum Aloo दम आलू कैसे बनाया जाता है |
मटर की चाट Matar Chaat Recipe सभी को खाने में अच्छी लगती है किसी भी मौके पर बना सकते हैं आप मटर की चाट मेहमानों को भी बना कर खिला सकते हैं तो आइये देखते है की Matar Chaat Recipe मटर की चाट कैसे बनायी जाती है |
आपने आलू की पकोड़ी प्याज की पकोड़ी खाई होगी हरी मिर्च पकोड़े भी बहुत स्वादिस्ट लगते है जो लोग तेज तीखा खाना पसंद करते है उन्हें ये बहुत ही स्वादिस्ट लगते है तो देखिये की Besan Hari Mirch Pakoda बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा कैसे बनते हैं |
बेसन को एक बाउल में निकल कर उसमें नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर ,अजवाइन ,बेकिंग सोडा डालकर थोड़ा थोड़ा पण डाल कर गुठलियाँ ख़त्म होने तक घोलिये बेसन का घोल ना ज्यादा पतला हो और ना ही ज्यादा गाढ़ा हो फिर 10 मिनट के लिए घोल को रख दें
अब आलू का मिश्रण तैयार कर लें आलू को मैश कर ले फिर उसमें नमक ,लाल मिर्च ,जीरा पाउडर ,गरम मसाला ,अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें अब मिर्ची में चाकू से एक तरफ चीरा लगाइये दूसरी तरफ जुड़ा रहने दें
फिर जो आलू का मिश्रण है वो सारे मिर्चे में भर दीजिये फिर एक पैन को गैस पर रककर तेल डाल कर गरम करें
जब तेल गरम हो जाये एक एक मिर्ची बेसन के घोल में लपेटकर तेल में डाल दें
जब पलट पलट कर चारो से तल लें जब मिर्ची गोल्डन ब्राउन हो जाये उसे निकाल लें
इसी तरह सारी मिर्ची तल लें इसे एक प्लेट में निकल कर टोमेटो सॉस के साथ गरम गरम खाइये और सबको खिलाइये ।
चाऊमीन तो सभी की फेवरेट होती है बड़े हो या बच्चें बहुत मन से खाना पसंद करते है ये डिश चाइनीज डिश है तो आइये देखिये की Vegetable Chowmein Recipe वेज चाऊमीन कैसे बनायीं जाती है |
नूडल्स को उबलने के लिए एक भगोने में पानी डाल कर गैस पर गरम कर्रें उसमें 1/2 चम्मच नमक थोड़ा सा तेल डालकर ढक दें
जब तक पानी न उबल जाये नूडल्स डाल दीजिये
नरम होने तक उबाल लें चेक कर लें जब वो उबाल जाये तब एक छन्नी में निकल लें और थोड़ा सा ठंडा पानी डालकर छान लें
थोड़ा सा ठंडा पानी डालकर छान लें चाऊमीन उबाल चुकी है अब एक पैनको गैस पर रखिये तेल डाल दें जब तेल गरम हो जाये हरी मिर्च ,लहसुन डालकर फ्राई कर लें
प्याज डाल दें 1-2 मिनट प्याज को भूनेंगे गाजर डाल दें और 2 मिनट तक पका लें मीडियम आंच पर पत्ता गोभी डाल दें प्याज और गाजर के साथ 1 मिनट तक भूनिये तक पका लें मीडियम आंच पर पत्ता गोभी डाल दें प्याज और गाजर के साथ 1 मिनट तक भूनिये फिर शिमला मिर्च डाल दें
चीज़ो को अच्छे से तेज आंच पर 2 मिनट तक पकाइये फिर गैस धीमी कर दें विनिगर सोया सॉस नमक डाल कर मिला लें
गैस तेज कर दें फिर सब चीज चला दें सब्जियाँ ज्यादा ना पकाये नूडल्स डाल दें गैस धीमी कर दीजिये
सारी चीजें 1 मिनट तक चलाइये गैस बंद कर दीजिये
वेज चाऊमीन को एक प्लेट में निकाल कर उसके ऊपर चिली सॉस या टोमेटो सॉस के साथ गरमा गरम खाइये और अपनें परिवार को खिलाइये ।
आप सभी को स्वीट कॉर्न खाना पसंद है तो क्यों ना घर पर ही बनाये और मज़े से खाये बहार जाकर खाने का मन नहीं है तो घर ले आईये स्वीट कॉर्न और दो तीन बार बनाकर खाये तो आईये देखते हैं की स्वीट कॉर्न वो भी घर पर कैसे बनाये जाते हैं
फिर पालक जब ठंडी हो जाये एक मिक्सर जार में पालक ,हरी मिर्च को डालकर पेस्ट बना लीजिये
फिर आटें को एक बर्तन में ले लें फिर उसमें पालक का पेस्ट ,नमक ,जीरा ,और तेल डालकर अच्छे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लीजिये और 10-15 मिनट तक ढककर रख दीजिये
फिर आटा को एक बार मसल लें हाँथ पर सूखा आटा लगाकर छोटी छोटी लोई बना लीजिये और चकले पे थोड़ा सा सूखा आटा डाल दें जो लोई बनायी है उसे हाँथ से थोड़ा दबा करचकले पर रखकर बेलन से गोल पूरियाँ बेल लीजिये
एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिये रख दीजिये
जब तेल गरम हो जाये पूरियाँ डाल दें 2-3 जब पूरी फूल जाये तब कलछी से पलट दें
हल्की ब्राउन होने तक तल ले
सारी पूरियाँ इसी तरह से तल लीजिये गरमा गरम पालक पूरी तेयार है
तो इसे आप आचार ,दही ,रायता या किसी भी सब्जी के साथ खा सकते हैं
आलू प्याज की सूखी सब्जी बनाना बहुत आसान है इसे आप सुबह में पराठा पूरी के साथ खा सकते है या बच्चों के लंच बॉक्स में रख सकते है तो आईये देखते हैं की आलू प्याज की सब्जी कैसे बनायी जाती है
हेलो दोस्तों मैं आपलोगों को बताने जा रही हूँ वेज बिरियानी कैसे जाती है ये खाने में में बहुत स्वादिस्ट लगती है | तो आईये देखते हैं कि वेज बिरियानी कैसे बनायीं जाती है |
अब एक फ्राईपैन में तेल डालेगें और उसमें जो सूखे मसाले डालेंगे उसे भुनने के बाद सभी सब्जियों को डालकर चला दें और फिर हल्दी पाउडर ,लालमिर्च पाउडर ,नमक , धनिया पाउडर डालकर चला दें सभी चीजों को और 1/2 ग्लास पानी डालकर ढककर 15 मिनट तक पका लें |
अब चावल को एक भगोने में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करें फिर सारे सूखे मसालें तेजपत्ता ,जीरा ,लौंग और जो मसलें उन्हें भी डालकर हल्का भून लें |
अब चावल को डालकर चला दें फिर 1 ग्लास पानी डालकर ढककर पका लें | जब चावल पाक जायें |
एक भगोने में सबसे चावल की लेयर डालिये फिर सब्जी की लेयर डालकर धनिया डालिये फिर चावल लेयर फिर सब्जी लेयर डालकर डालिये और लास्ट फिर चावल की लेयर डालकर ढककर 5 मिनट तक पकनें दें |
अब बिरियानी बनकर तैयार है |
बिरियानी को प्लेट में निकालकर गरम गरम खाइये और सभी को खिलाइये |
आप लोगों क्रिस्पी स्वीट कॉर्न का नाम तो सुना ही होगा, सभी लोगों को बहुत पसंद आते है | क्रिस्पी स्वीट कॉर्न खाने के लिए लोग रेस्ट्रों या बार्बिक नेशन जाते है तो क्यों ना बार्बिक नेशन जैसे क्रिस्पी स्वीट कॉर्न घर पर ही बनाये जाये और हेल्दी और फ्रेश भी | तो आइये देखते है कि क्रिस्पी स्वीट कॉर्न कैसे बनाये जाते है |
आप सबने सैंडविच तो खायी होगी जैसे आलू सैंडविच , पनीर सैंडविच , मिक्स वेज सैंडविच | मैं आप सभी को बताने जा रही हूँ एक ऐसी सैंडविच जिसे खा के मजा आ जायेगा और जिसे भी आप बनाकर खिलायेगे वो तो उंगलिया ही चाटते रह जायेगा मैं बात कर रही हूँ चीजी लोडेड मैगी सैंडविच की | आजकल तो चीज भी सभी का फेवरेट है और मैगी भी तो आईये देखते है यम्मी डेलीसियस सी चीजी मैगी सैंडविच किस तरीके से बनायीं जाती है |
अब जीरा डाल दीजिये जीरा भुनने के बाद प्याज डालकर हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिये
टमाटर डाल दें और हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , धनिया पाउडर ,और नमक डालकर चला दें
अब मैगी मसाला डालकर मिक्स कर दीजिये और 5 मिनट तक पकने दें
इसके बाद मैगी डाल दीजिये और मसालों में मिक्स कर दीजिये और पानी डाल दे
5 मिनट तक पका लीजिये मैगी रेडी है
अब एक ब्रेड पर चिली सॉस या हरी चटनी लगा दीजिये फिर उसी पे टोमेटो केचप लगा दें (आप मेयोनीज भी लगा सकते हैं ) फिर 3 tbsp मैगी रख दें और उसके ऊपर चीज घिस दीजिये
थोड़ी सी काली मिर्च दाल दीजिये और दूसरी ब्रेड उसपर रखकर प्रेस कर दीजिये यानि दबा दीजिये
तवे को गैस पर रखकर गरम करे और बटर डाल दीजिये और जो ब्रेड है उसे डालकर दोनों तरफ अच्छे से बटर लगाकर सेक लीजिये (आप बटर की जहग रिफाइंड आयल भी यूज़ कर सकते हैं )
चीजी मैगी सैंडविच बनकर तैयार है
इसी तरह आप सब भी बनाइये चीजी मैगी सैंडविच और खाइये , सभी को बनाकर खाइये
क्या आप को भी मॉर्निग में कुछ हेल्दी खाना है तो क्यों ना दलिया बनायीं जाये वो भी नमकीन दलिया एक बार बनाकर देखिएगा बहुत टेस्टी लगती है खाने में तो आईये देखते हैं की नमकीन दलिया कैसे बनायीं जाती है