हेलो दोस्तों मैं आपलोगों को बताने जा रही हूँ वेज बिरियानी कैसे जाती है ये खाने में में बहुत स्वादिस्ट लगती है | तो आईये देखते हैं कि वेज बिरियानी कैसे बनायीं जाती है |
अब एक फ्राईपैन में तेल डालेगें और उसमें जो सूखे मसाले डालेंगे उसे भुनने के बाद सभी सब्जियों को डालकर चला दें और फिर हल्दी पाउडर ,लालमिर्च पाउडर ,नमक , धनिया पाउडर डालकर चला दें सभी चीजों को और 1/2 ग्लास पानी डालकर ढककर 15 मिनट तक पका लें |
अब चावल को एक भगोने में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करें फिर सारे सूखे मसालें तेजपत्ता ,जीरा ,लौंग और जो मसलें उन्हें भी डालकर हल्का भून लें |
अब चावल को डालकर चला दें फिर 1 ग्लास पानी डालकर ढककर पका लें | जब चावल पाक जायें |
एक भगोने में सबसे चावल की लेयर डालिये फिर सब्जी की लेयर डालकर धनिया डालिये फिर चावल लेयर फिर सब्जी लेयर डालकर डालिये और लास्ट फिर चावल की लेयर डालकर ढककर 5 मिनट तक पकनें दें |
अब बिरियानी बनकर तैयार है |
बिरियानी को प्लेट में निकालकर गरम गरम खाइये और सभी को खिलाइये |