Go Back
Print
Recipe Image
Smaller
Normal
Larger
नमकीन दलिया
Anamika Mishra
क्या आप को भी मॉर्निग में कुछ हेल्दी खाना है तो क्यों ना दलिया बनायीं जाये वो भी नमकीन दलिया एक बार बनाकर देखिएगा बहुत टेस्टी लगती है खाने में तो आईये देखते हैं की नमकीन दलिया कैसे बनायीं जाती है
4.94
from
9889
votes
Print Recipe
Pin Recipe
Prep Time
5
minutes
mins
Cook Time
15
minutes
mins
Total Time
20
minutes
mins
Course
Breakfast
Cuisine
Indian
Servings
2
Calories
255
kcal
Ingredients
1
कप
दलीय
1
टमाटर
1
प्याज़
½
चम्मच
जीरा
1
हरी मिर्च
1
आलू
½
चम्मच
लाल मिर्च पाउडर
½
चम्मच
धनिया पाउडर
⅓
चम्मच
हल्दी पाउडर
½
चम्मच
सब्जी मसाला
½
चम्मच
नमक
Instructions
सबसे पहले कुकर में आयल डालकर गर्म करे अब हींग , जीरा , हरी मिर्च डसल दें
अब लदनिया पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , डालजार मसाला को पका लें
अब धलिया को वाश करके दाल दें ,आलू को भी डाल कर मिक्स करें अब 1 ग्लास पानी डालकर नमक डालकर चला दें
कुकर का ढक्कन लगा कर 2 सीटी आने तल पका लें
2 सीटी आने के भाप जब निकल जाते कुकर से तब दलीय को एक सर्विंग प्लेट में निकल लें
2 सीटी आने के भाप जब निकल जाते कुकर से तब दलीय को एक सर्विंग प्लेट में निकल लें
नमकीन दलिया को दही के साथ , अचार या चटनी के साथ खाएं
Video
Keyword
Namkeen Daliya, नमकीन दलिया