Go Back
Print
Recipe Image
Smaller
Normal
Larger
पोहा कटलेट
Anamika Mishra
आज हम आप लोगों बतायेगे कि घर पर
पोहा कटलेट कैसे बनाते हैं ।
4.94
from
9889
votes
Print Recipe
Pin Recipe
Prep Time
10
minutes
mins
Cook Time
10
minutes
mins
Total Time
20
minutes
mins
Course
Appetizer
Cuisine
Indian
Servings
4
Calories
165
kcal
Ingredients
3
pees
ब्रेड
2
आलू
उबले हुए
2
tbsp
हरा धनिया
2
हरी मिर्च
बारीक़ कटी हुई
1
नींबू
3/4
tbsp
नमक
1/4
tbsp
लाल मिर्च पाउडर
Instructions
पोहा को एक छलनी में डालें और उसमें पानी डालकर धोए और ध्यान दें कि पानी उस छलनी से सारा निकल जाए
फिर सारे आलू कद्दूकस में कस लें जब आलू कस जाये तब उसमे ब्रेड के बारीक़ -बारीक़ करके डालेंगे ।
अब नींबू का रस डालें जो भिगोया हुआ पोहा डालें लाल मिर्च पाउडर ,नमक,और हरा धनिया डालें
फिर सारे मिश्रण को आटे की तरह गूँथेगे फिर थोड़ा सा मिश्रण अपनी हथेलियों पर ले और गोल गेंद की तरह गोल करे फिर हलके हाथों दबा दें
जब सरे कटलेट बनकर तैयार हों जाएँ तब कढ़ाई में तेल गरम करके एक -एक कटलेट डेल और इसे मध्यम आँच पपर हल्का गुलाबी होने के बाद एक प्लेट में निकल ले ।
गरम -गरम पोहा कटलेट सॉस या हरी चटनी के सर्व करें ।
Video
Keyword
पोहा कटलेट