Author name: Anamika Mishra

बेसन के लड्डू रेसिपी | Besan Laddu Recipe

Besan ke Laddu Recipe

बेसन के लड्डू ड्राई फ्रूट्स

बेसन के लड्डू रेसिपी | Besan Laddu RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं आप सभी को बताने जा रही कि बेसन के लड्डू कैसे बनाये जाते हैं | वो भी घर पर बहुत आसानी से मैं बेसन के लड्डू ड्राई फ्रूट्स डालकर बनाने जा रही हूँ तो आईये देखते हैं की कैसे बनाये जाते हैं बेसन के लड्डू | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 35 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4
Calories 211 kcal

Ingredients
  

  • 1 कप बेसन
  • 1 /2 कप देशी घी
  • 1 /2 कप पीसी चीनी
  • 6 चम्मच नारियल बुरादा
  • 3 चम्मच बादाम
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

Instructions
 

  • सबसे पहले बेसन को कड़ाही में डालकर घी डाल दें
  • अब मीडियम पर कमसेकम 25 मिनट तक भूने 
  • अब जो भुना बेसन हैं उसे एक प्लेट में निकाल लें 
  • अब पिसी चीनी , बादाम , गारी बुरादा , इलायची पाउडर को डालकर मिक्स करें 
  • अब मिश्रण से छोटी लोई लें और लड्डू के शेप में गोल गोल बना लें सारे लड्डू बना दें 
  • बेसन के ड्राई फ्रूट्स वाले लड्डू बनकर तैयार हैं 

Video

Keyword बेसन के लड्डू ड्राई फ्रूट्स

बेसन के लड्डू रेसिपी | Besan Laddu Recipe Read More »

टमाटर प्याज की चटनी रेसिपी | Tamatar Pyaj Chutney Recipe

Chutney Recipe

टमाटर चटनी

टमाटर प्याज की चटनी रेसिपी | Tamatar Pyaj Chutney RecipeAnamika Mishra
आज मैं आप लोगो बताऊगी की टमाटर चटनी कैसे बनती है |  ये बहुत ही सरल है ये चटनी खाने में भी बहुत स्वदिस्ट लगती है | आप एक बार बनायेगे तो बार बार बनायेगे तो आइये देखते है की कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 3 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 8 minutes
Course Salad
Cuisine Italian
Servings 4
Calories 31 kcal

Ingredients
  

  • 4 टमाटर
  • 2 प्याज़
  • 2 हरी मिर्च
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच नमक
  • 3 चम्मच तेल

Instructions
 

  • तो सबसे पहले पैन को गैस पर रखकर गरम करें पैन गरम हो जाये उसमें तेल डाल दें तेल गरम होने पर जीरा दाल डे जीरा जब चिटकने लगे तब  डालकर भून लें फिर प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने पर टमाटर दाल दें |
  • फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर नमक डालकर अच्छे से मिला दें और ढक दें बीच बीच में चलाते भी रहें जिससे लगे नहीं जब टमाटर पाक जाये तब एक दो बार अच्छे से चलाकर गैस बंद कर दें और सर्विंग बाउल में निकाल लें और रोटी के साथ , पराठों के साथ खाइये |

Video

Keyword टमाटर चटनी

टमाटर प्याज की चटनी रेसिपी | Tamatar Pyaj Chutney Recipe Read More »

Tuar Dal Recipe

अरहर की दाल फ्राई रेसिपी | Arahar | Tuar Dal Fry Recipe

Tuar Dal Recipe

दाल फ्राई

अरहर की दाल फ्राई रेसिपी | Arahar | Tuar Dal Fry RecipeAnamika Mishra
अरहर की दाल तो सभी को अच्छ लगती हर किसी के घर पर भी डेली बनायीं जाती है अगर दाल न है तो बच्चें खाना भी खाना न पसंद करते है तो आज मैं दाल फ्राई कैसे की जाती है जिसे खाकर सभी को अच्छा लगता है तो आईये देखते है की (Arahar Daal Fry Recipe) अरहर की दाल कैसे फ्राई की जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 200 ग्राम अरहर दाल
  • 2 प्याज़
  • 2 टमाटर
  • 1 पिंच हींग
  • 1 सूखे लाल मिर्च
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच देशी घी
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच लहसुन पेस्ट
  • 1 चम्मच निम्बू रस
  • 1 चम्मच हरा धनिया

Instructions
 

  • सबसे पहले दाल को धोकर प्रेशर कूकर में डाल दें दो ग्लास पानी डालें हल्दी नमक डाल कर चला दें और गैस पर रख कर एक सीटी आने के बाद गैस धीमी करके दाल को 3-4 मिनट और पका लीजिये
  • फिर गैस बंद कर दें जब तक प्रेशर ख़त्म होता है तड़का लगाने की तैयारी कर लीजिये कढ़ाई को गैस पर रखिये देशी घी या तेल डालें तेल गरम होने पर जीरा ,हींग ,सूखी लाल मिर्च डाले 
  • और चला दें प्याज को डालकर हल्का ब्राउन होने तक पका लें अदरक लहसन का पेस्ट भी डाल दें और भून लें फिर टमाटर डाल लें और थोड़ा सा नमक दाल कर पका लें नमक थोड़ा ही डालिये 
  •  क्योकि डाल में भी नमक डाला गया है फिर जब टमाटर गल जाये हरा धनिया डाल दीजिये और चला दीजिये फिर जो पाकी हुई दाल है वो दाल दें और साडी चीज़ें अच्छे से चला लीजिये 
  • अगर दाल आपको गाड़ी लगे तो थोड़ा सा पानी दाल लीजिये और नीबू का रस भी मिला दें इससे बहुत अच्छा टेस्ट आता है गरमा गरम अरहर फ्राई डाल तैयार है
  • परोसने के लिये दाल को एक बाउलमें निकाल कर रोटी ,चावल ,जीरा चावल के साथ सभी को खिलाइये और खाइये । 
Keyword दाल फ्राई

अरहर की दाल फ्राई रेसिपी | Arahar | Tuar Dal Fry Recipe Read More »

आलू ब्रेड रोल रेसिपी | Aloo Bread Roll Recipe

ब्रेड रोल

आलू ब्रेड रोल रेसिपी | Aloo Bread Roll RecipeAnamika Mishra
ब्रेड रोल खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगते हैं और इन्हे बनाना भी बहुत  आसान होता  है तो मैं बताने जा रही हूँ की   Potato Bread Roll आलू ब्रेड रोल कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 4 आलू उबले हुए
  • 10 पीस ब्रेड
  • 1 चम्मच हरा धनिया
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर

Instructions
 

  • सबसे पहले आलू का मिश्रण तैयार करते हैं आलू को मैश कर लीजिये एक पैन को गैस पर गरम करिये 1 बड़ा चम्मच तेल डाल कर गरम करें 
  •  फिर उसमें हरी मिर्च डाल दें धनिया पाउडर पाउडर डालकर भून लीजिये फिर मैश किये हुए आलू डाल दें
  • उसमें नमक ,लाल मिर्च ,गरम मसाला ,अमचूर पाउडर ,जीरा  पाउडर ,हरा धनिया पाउडर डालकर अच्छे से भून लीजिये 
  • आलू का मिश्रण तैयार है फिर ब्रेड के चारो जो किनारे हैं उसे काट कर हटा दें  इसी तरह सारी ब्रेड के किनारे काट कर हटा दीजिये 
  • फिर एक बाउल में थोड़ा पानी ले लें आलू के मिश्रण से थोड़ा मिश्रण ले कर ओवल आकर के 10  रोल बना लीजिये फिर ब्रेड को पानी में डिप करें और तुरंत हथेली से दबा कर सारा पानी निचोड़ दीजिये
  •  फिर जो आलू के रोल  ब्रेड के बीच में रखकर चारों तरफ से ब्रेड को आलू के रोल से बन्द कर दीजिये सारे रोल ऐसे ही बना लीजिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालकर गरम करें 
  •  फिर जो आलू के रोल  ब्रेड के बीच में रखकर चारों तरफ से ब्रेड को आलू के रोल से बन्द कर दीजिये सारे रोल ऐसे ही बना लीजिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालकर गरम करें 
  • सारे ब्रेड रोल ऐसे ही तल लीजिये एक प्लेट में ब्रेड रोल निकाल लीजिये गरमा गरम स्वादिस्ट ब्रेड रोल तैयार है इसे आप टोमेटो सॉस या  चिली सॉस के साथ खाइये । 
Keyword ब्रेड रोल

आलू ब्रेड रोल रेसिपी | Aloo Bread Roll Recipe Read More »

कढ़ी पकोड़ा रेसिपी | Kadhi Pakora Recipe

बेसन पकौड़ा कढ़ी

कढ़ी पकोड़ा रेसिपी | Kadhi Pakora RecipeAnamika Mishra
बेसन पकौड़ा कढ़ी बहुत ही स्वादिस्ट लगती  खाने में कढ़ी तो प्याज़ की भी बनायीं जाती है लेकिन आज मैं बताने जा रही हूँ की Pakoda kadhi Recipe बेसन पकोड़ा कढ़ी कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 25 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप बेसन
  • 1 कप दही
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • 1 पिंच हींग
  • 2 चम्मच नमक या स्वादनुसा
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच मेथी दाना
  • ½ चम्मच जीरा

Instructions
 

  • पकौड़ियाँ बनाने के लिये बेसन का घोल तैयार कर लें बेसन को एक बर्तन में बेसन निकल लें और 2-3 चम्मच अलग निकाल कर रख लें
  •  बेसन को फिर जिस बर्तन में बेसन है उसमें जीरा ,लाल मिर्च पाउडर ,नमक डालकर मिक्स कर लें और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए घोल तैयार कर लें घोल ज्यादा पतला ना घोलें और एक दो मिनट तक फेंटते रहिये
  •  फिर कड़ाही में तेल डालकर गरम करिये जब तेल गरम हो जाये तब  अपने हाँथों से पकौड़ियाँ तेल में धीरे धीरे डालें और पकौड़ियों को हल्की ब्राउन होने तक पलट पलट तक तल लें
  • इसी तरह सारी पकौड़ियाँ तल लीजिये फिर कढ़ी बनाने के लिये एक बर्तन में बचा हुआ बेसन डाल दें और थोड़ा सा पानी डालकर पतला घोल बना लें बेसन के घोल बेसन के घोल में घुठलियाँ ना पड़े फिर कढ़ाई में थोड़ा तेल डालकर गरम करें 
  •  फिर राई ,मेथी दाना। हींग ,हल्दी पाउडर डालकर चला दें फिर बेसन का घोल डाले और थोड़ा सा पानी डाल कर बराबर चलाते रहें जब उबाल आ जाये कढ़ी में फेंटा हुआ दही डाल दें और बराबर चलाते रहिये 
  • और 1/2 ग्लास पानी डालकर लाल मिर्च पाउडर,नमक ,गरम मसाला डालकर चला दें फिर पकौड़ियाँ डाल कर चला दें 15 मिनट तक पकने दें 
  • कढ़ी को में हरा धनिया दाल कर चला दें गैस बन्द कर दें कढ़ी बनकर तैयार है इसे बनाने में 30 मिनट लगते हैं कढ़ी को एक बाउल में निकाल कर गरम गरम सर्व करें ।  
Keyword बेसन पकौड़ा कढ़ी

कढ़ी पकोड़ा रेसिपी | Kadhi Pakora Recipe Read More »

वेज पकोड़ा रेसिपी | Veg Pakora Recipe

 वेज पकोड़ा

वेज पकोड़ा रेसिपी | Veg Pakora RecipeAnamika Mishra
मैं आप लोगो को बताने जा रही हूँ कि वेज पकोड़ा कैसे बनते है | ये खाने में भी स्वादिस्ट होते हैं आप लोगो ने बाहर रेस्ट्रों में खाया जाता होगा | आज सीखें की घर पर वेज पकोड़ा कैसे बनता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप बेसन
  • ½ कप सूजी
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  • ¼ कप फूल गोभी
  • 1 आलू
  • ¼ कप पत्तागोभी
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच हरा धनिया
  • 3 कप तेल पकोड़े तलने के लिए

Instructions
 

  • तो सबसे पहले सब्जियों को धोकर अच्छे से काट लीजिये
  • कटी सब्जियों में सारी चीजे मिक्स कर दीजिये |  फिर बेसन डालकर नामक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कर दीजिये |
  • कढ़ाई को गैस पर रखकर तेल डालकर गरम कर लें तेल जब गर्म हो जाये तब जो पकोड़ो का मिश्रण हैं उसे अपने हाथ से थोड़ा थोड़ा करके डाल दें |
  • फिर पलट कर तल लें जबतक गोल्डन ब्राउन न हो जाये जब तल जाये तब एक प्लेट में निकाल लें वेज पकोड़ा तैयार है |
  • पकोड़ा आप हरी चटनी , मीठी चटनी के साथ खाये |
Keyword  वेज पकोड़ा

वेज पकोड़ा रेसिपी | Veg Pakora Recipe Read More »

पाव भाजी रेसिपी | Mumbai Style Pav Bhaji Recipe

पाव भाजी

पाव भाजी रेसिपी | Mumbai Style Pav Bhaji RecipeAnamika Mishra
पाव भाजी मुंबई की फेमस डिश है लेकिन अब पाव भाजी को हर कही बनाया जाता है और खाया जाता है | पाव भाजी को घर पर भी बना कर खा सकते हैं | तो आज मैं बताने जा रही हूँ कि स्वादिस्ट पाव भाजी घर पर कैसे बनायीं जाती है तो आईये देखते हैं की पाव भाजी की रेसिपी कैसे बनती है | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 25 minutes
Total Time 40 minutes
Course Side Dish
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 1 आलू
  • 1 गाजर
  • 1 शिमला मिर्च
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 1 कप मटर
  • 2 चम्मच पाव भाजी मसाला
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच हरा धनिया

Instructions
 

  • कुकर में सारी सब्जियों को डालकर 2 ग्लास पानी डाल दें और नमक डालकर 2 सीटी आने तक उबाल लें 
  • प्याज टमाटर और शिमला मिर्च  को बारीक पीस लीजिये 
  • सब्जियों को उबलने के बाद मैश कर लें 
  • कढ़ाई में तेल डाल कर हींग जीरा डालकर भून लें 
  • अब प्याज को डालकर 2 मिनट तक भून लें 
  • अब शिमला मिर्च को डालकर फ्राई करें
  • टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ा सा नमक , कश्मीरी लाल मिर्च , धनिया पाउडर , पाव भाजी मसाला डालकर भून लीजिये और थोड़ा सा पानी डालकर मसालों को तबतक भूनिये जबतक मसालों से तेल ना अलग हो जाये 
  • अब भाजी को डालकर मिक्स कर लें और उसमें पानी अपने हिसाब से डालकर 5 मिनट पका लीजिये 
  • भाजी के ऊपर बटर डालकर मिक्स करें 
  • बारीक़ कटी हुई हरा धनिया को डालकर मिक्स करें 
  • अब तवे पर बटर लगाये उसपर थोड़ा सा हरा धनिया डालकर पाव को सेक लीजिये 
  • अब एक प्लेट में गरमागरम भाजी , पाव और निम्बू रखकर सर्व करें और खाये 

Video

Keyword पाव भाजी

पाव भाजी रेसिपी | Mumbai Style Pav Bhaji Recipe Read More »

पुलाव रेसिपी | Pulao Recipe

पुलाव

पुलाव रेसिपी | Pulao RecipeAnamika Mishra
मैं बताने जा रही हूँ पुलाव कैसे बनाया जाता है वो भी कढ़ाई में और पुलाव तो सभी को खाना पसंद होता हैं पुलाव को मटर पनीर , दम आलू की सब्जी के सात लहै सकते हैं तो आईये देखते हैं की कैसे बनाया जाता हैं पुलाव
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप पुलाव राइस
  • ½ कप मटर
  • 2 लौंग
  • 1 छोटी इलायची
  • 4 काली मिर्च
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 पिंच हींग
  • 1 चम्मच देशी घी
  • 2 तेजपत्ता
  • 2 कप पानी
  • 1 चम्मच नमक

Instructions
 

  • सबसे पहले कढ़ाई में देशी घी डालकर हींग , जीरा और लौंग , काली मिर्च , तेज पत्ता , छोटी इलायची डालकर भून लें
  • अब वाश किया हुआ राइस दाल दें और मटर को डालकर चला दें
  • अब 2 कप पानी डालकर नमक दाल देइ और चला कर ढककर 10 मिनट पका लीजिये
  • पुलाव बनकर तैयार है तो खाइये इसी तरह बनाकर आप सब भी

Video

Keyword पुलाव

पुलाव रेसिपी | Pulao Recipe Read More »

क्रिस्पी कॉर्न रेसिपी | Crispy Corn Recipe (Barbeque Nation)

क्रिस्पी कॉर्न

क्रिस्पी कॉर्न रेसिपी | Crispy Corn Recipe (Barbeque Nation)Anamika Mishra
फ्रेंड्स आज मैं बताने जा रही हूँ  क्रिस्पी कॉर्न कैसे बनाया जाता है | आप लोगों ने बॉयल कॉर्न , भुने कॉर्न तो खाये होगें आज जो रेसिपी बताऊगी  में बहुत स्वादिस्ट होती है |स्वीट कॉर्न खानें में बहुत अच्छे लगते हैं | इसे बच्चें भी बहुत मन से खाते है कोई वैकेजन हो या मॉर्निंग का नास्ता कभी भी बना कर खा सकते हैं | आप इवनिंग में भी बना कर  खा सकते हैं | बर्थडे पार्टी में भी बना सकते है | जिसे बच्चें खा कर खुश हो जायेगे | .
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 कप स्वीट कॉर्न
  • 1 /2 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 2 चम्मच प्याज कटा हुआ
  • 1 चम्मच निम्बू रस

Instructions
 

  • स्वीट कॉर्न खानें में बहुत अच्छे लगते हैं | इसे बच्चें भी बहुत मन से खाते है कोई वैकेजन हो या मॉर्निंग का नास्ता कभी भी बना कर खा सकते हैं | आप इवनिंग में भी बना कर  खा सकते हैं | बर्थडे पार्टी में भी बना सकते है | जिसे बच्चें खा कर खुश हो जायेगे | .
  • जब उबल जाये कॉर्न तो उसे छलनी से छान लीजिये |
  • अब उबले कॉर्न में नमक , लाल मिर्ची , और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छे से मिला लीजिये |
  • फिर कढ़ाई में तेल डालकर करे तेल मीडियम ही गर्म करे न ज्यादा गर्म करे न ही कम |
  • जब तेल गर्म हो जाये तब उसमे कॉर्न डालकर गोल्डन ब्रॉउन होने तक तल लीजिये |
  • अब तले हुए कॉर्न को एक प्लेट में निकाल कर उसमे नीबू का रस , हरी मिर्ची , हरा धनिया डालकर सर्व करे आपके कुर कुरे क्रिस्पी कॉर्न बनकर तैयार है |

Video

Keyword क्रिस्पी कॉर्न

क्रिस्पी कॉर्न रेसिपी | Crispy Corn Recipe (Barbeque Nation) Read More »

रेड सॉस पास्ता रेसिपी | Red Sauce Pasta Recipe

पाश्ता

रेड सॉस पास्ता रेसिपी | Red Sauce Pasta RecipeAnamika Mishra
दोस्तों आज मैं आप लोगो बताने जा रही हूँ कि घर में  पाश्ता कैसे बनाते हैं ? पास्ता सभी को खाने में ाचा लगता है तो रेस्ट्रो स्टाइल कैसे बनता है पास्ता आइए देखते हैं की कैसे बनाते हैं
4.94 from 9889 votes
Prep Time 7 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 17 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 500 ग्राम पास्ता
  • 1 प्याज़ कटा हुआ
  • 1 टमाटर कटा हुआ
  • 4 काली लहसुन
  • 1 शिमला मिर्च कटा हुआ
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 चम्मच चिली पाउडर
  • 4 चम्मच टोमेटो सॉस
  • 2 चम्मच तेल
  • 4 चम्मच पानी

Instructions
 

  • एक पैन लीजिए उसमें पानी डालकर  गर्म  करिये उसमें पाश्ता  डालिये और कुछ तेल कि बूँदे डाल दे
  •  जब पाश्ता उबल जाये तो उसे अलग किसी बर्तन निकाल लीजिये और उसे ठंडा होने दें ।
  • एक में तेल डाले उसमें लहसुन का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डाले फिर प्याज ,गाजर ,शिमला मिर्च ,डाले और जब सारी सब्जियाँ पक जाये तब उसमें नमक डाले हरी मिर्च लाल मिर्च गरम मसाला जीरा पाउडर टोमैटो चिली सॉस डालिये और फिर उसमें पाश्ता  डाले और सारी चीजें मिलने तक मिलायेंगे ।
  • सर्व करने से पहले पाश्ता में हरी धनिया कि पत्ती डाले और गरम -गरम सर्व करें ।अगर आपको पाश्ता बनाने में कहीं भी कोई कठिनाई आती है तो आप कमेंट कर सकते हैं ।
Keyword  पाश्ता

रेड सॉस पास्ता रेसिपी | Red Sauce Pasta Recipe Read More »

रबड़ी कैसे बनायें | Rabri Recipe

रबड़ी

रबड़ी कैसे बनायें | Rabri RecipeAnamika Mishra
रबड़ी बहुत ही स्वादिस्ट लगती है इसे आप किसी भी फंक्शन पर बना सकते हैं या तो जब मन करे खाने का कुछ मीठा तो दूध से स्वदिस्ट रबड़ी बनाइये आप अपने बच्चों को को भी बना कर खिला सकते हैं आप के घर अगर कोई मेहमान आ जाये तो उसे मीठे में रबड़ी बना कर खिलाइये रबड़ी भारत के उत्तरी भारत में जयादा खायी जाती है रबड़ी को जलेबी या इमरती के साथ खाना पसन्द करते हैं तो आइये देखते हैं की रबड़ी कैसे बनायीं जाती हैं |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 1 hour 5 minutes
Total Time 1 hour 10 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 लीटर दूध
  • 4 पीस बादाम
  • 4 पीस पिस्ता
  • 4 पीस काजू
  • चीनी स्वादानुसार

Instructions
 

  • एक कढ़ाई ले लीजिये उसमें दूध को डाल लीजिये
  • गैस को ऑन कर लीजिये दूध में उबाल आने दीजिये
  • काजू, बादाम, और पिस्ता को बारीक काट लीजिये
  • दूध को चलाते रहिये और इलायची पाउडर डाल दीजिये
  • दूध को मीडियम गैस पर पकाते रहिये अगर आप दूध को हाई फ्लेम पर पकायेगे तो रबड़ी 15 मिनट में बन जाएगी
  • अगर आपके पास केसर है तो वो भी डाल सकते हैं ये ऑप्शन हैं
  • काजू ,बादाम और पिस्ता को दूध में डाल कर चलाते रहिये
  • दूध में जो मलाई आ रही है उसे कड़ाई के चारों और इकट्ठा करते रहिये
  • गैस को बन्द कर दीजिये और 5 से 7 मिनट कर ठंडा होने दें फिर चाकू या चम्मच से जो मलाई कढ़ाई के चारों तरफ लगी है उसे खरोच लें और रबड़ी में मिला ले रबड़ी को जयादा न पकाये
  • रबड़ी को किसी सर्विंग बर्तन में निकाल लें और स्वादिस्ट रबड़ी बनकर तैयार है इसे आप ठंडी करकर भी खा सकते हैं 
  • गार्निशिंग के लिए काजू बादाम पिस्ता डाल दें |
Keyword रबड़ी

रबड़ी कैसे बनायें | Rabri Recipe Read More »

पोहा – Poha Recipe

 पोहा

पोहा - Poha RecipeAnamika Mishra
आज आप लोगो को बताने जा रही हुँ की पोहा कैसे बनाया जाता है पोहा को सुबह या शाम के नाश्ते में खा सकते हैं या जब  हलकी भूख लगी हो तब बना के खा सकते हैं और इसे आप लंच बॉक्स में भी रख सकते हैं तो देखिये की पोहा कैसे बनाया जाता है 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप पोहा
  • 1 आलू कटा हुआ
  • 1 चम्मच तेल
  • 4 करि पत्ता
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 प्याज़
  • 1 टमाटर
  • ½ चम्मच चीनी
  • ½ चम्मच  हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच नमक
  • 4 चम्मच मूंगफली
  • 1 चम्मच निम्बू रस
  • 1 चम्मच हरा धनिया

Instructions
 

  • सबसे पहले  छलनी में डालकर पानी से धुल लीजिये धुलने बाद पोहा को छलनी में ही रहने दें ताकि पोहा में जो पानी है वो सारा निकल जाये
  •  फिर एक पैन को गैस पर गर्म करने के लिए रखिये अब पैन में तेल डालिये जब तेल गरम हो जाये उसमें मूंगफली डाल कर ब्राउन होने तक तल लीजये 
  •  जब मूंगफली ब्राउन हो जाये तब उसे एक बाउल में निकाल लीजिये उसके बाद में जो गर्म  उसमें जीरा राई डालकर  पकाइये 
  • फिर इसमें आलू और करी पत्ता डाल दीजिये जब आलू थोड़े पक जायें तब उसमे प्याज ,हरी मिर्च डाल कर मिला लीजिये बाद में नमक ,हल्दी पाउडर डालकर मिला लीजिये 
  • फिर लाल मिर्च भी डाल दीजिये और मिला लें फिर छलनी में रक्खे हुए पोहे को एक बाउल में निकल कर पैन में डाल लीजिये 
  • तेल गरम हो जाये उसमें मूंगफली डाल कर ब्राउन होने तक तल लीजये जब मूंगफली ब्राउन हो जाये तब उसे एक बाउल में निकाल लीजिये 
  • उसके बाद में जो गर्म  उसमें जीरा राई डालकर  पकाइये फिर इसमें आलू और करी पत्ता डाल दीजिये जब आलू थोड़े पक जायें तब उसमे प्याज ,हरी मिर्च डाल कर मिला लीजिये बाद में नमक ,हल्दी पाउडर डालकर मिला लीजिये 
  •  फिर लाल मिर्च भी डाल दीजिये और मिला लें फिर छलनी में रक्खे हुए पोहे को एक बाउल में निकल कर पैन में डाल लीजिये 
  • और साडी चीजों को अच्छी तरह मिलाइये ताली हुई मूंगफली भी डाल दें और मिला लें उसके बाद चीनी और नींबू का रस डालकर मिला लीजिये हरा धनिया डाल दीजिये गरमा गरम पोहा तैयार है और एक प्लेट में निकल कर खाइये और सभी  खिलाइये 
  • (आप चाहें तो पोहे में ऊपर से नमकीन ,सेव भी डाल सकते हैं )
Keyword  पोहा

पोहा – Poha Recipe Read More »

अदरक की चाय | Ginger Tea | Adrak Ki Chai Recipe

अदरक की चाय

अदरक की चाय | Ginger Tea | Adrak Ki Chai RecipeAnamika Mishra
हेलो फ्रेंड्स क्या आप सभी को सर्दीयों में अदरक की चाय पीना पसंद करते है तो आईये देखते हैं की जिंजर ( अदरक ) चाय कैसे बना कर पी सकते हैं 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 2 minutes
Cook Time 6 minutes
Total Time 8 minutes
Course Drinks
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 कप वाटर
  • 1 कप मिल्क
  • 1 चम्मच अदरक
  • 1 चम्मच चायपत्ती
  • 1 चम्मच चीनी

Instructions
 

  • सबसे पानी को चाय पैन डालकर बॉइल करे 
  • अब अदरक , चीनी , चाय पत्ती को डालकर 2 मिनट तक उबलने दें 
  • अब उसमें मिल्क डालकर 2 मिनट और उबाल दें 
  • अब छन्नी से सर्विंग कप में चाय को छान लीजिये 
  • बस गरमागरम अदरक की चाय पीजिये 
Keyword अदरक की चाय

अदरक की चाय | Ginger Tea | Adrak Ki Chai Recipe Read More »

बेसन का हलवा रेसिपी | Besan Ka Halwa Recipe

बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा

बेसन का हलवा रेसिपी | Besan Ka Halwa RecipeAnamika Mishra
आपने आलू की पकोड़ी प्याज की पकोड़ी खाई होगी हरी मिर्च  पकोड़े भी बहुत स्वादिस्ट लगते है जो लोग तेज तीखा खाना पसंद करते है उन्हें ये बहुत ही स्वादिस्ट लगते है तो देखिये की  Besan Hari Mirch Pakoda बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा कैसे बनते हैं |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप बेसन
  • चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 पिंच अजवाइन
  • 2 उबले आलू
  • नमक
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच गर्म मसाला
  • 10 मोटी हरी मिर्च

Instructions
 

  • सबसे पहले बेसन का घोल बनाकर तैयार करेंगे बेसन को एक बाउल में निकल कर उसमें नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर ,अजवाइन ,बेकिंग सोडा डालकर
  • थोड़ा थोड़ा पण डाल कर गुठलियाँ ख़त्म होने तक घोलिये बेसन का घोल ना ज्यादा पतला हो और ना ही ज्यादा गाढ़ा हो फिर 10 मिनट के लिए घोल को रख दें अब आलू का मिश्रण तैयार कर लें 
  •  आलू को मैश कर ले फिर उसमें नमक ,लाल मिर्च ,जीरा पाउडर ,गरम मसाला ,अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें अब मिर्ची में चाकू से एक तरफ चीरा लगाइये दूसरी तरफ जुड़ा रहने दें 
  •  फिर जो आलू का मिश्रण है वो सारे मिर्चे में भर दीजिये फिर एक पैन को गैस पर रककर तेल डाल कर गरम करें जब तेल गरम हो जाये एक एक मिर्ची बेसन के घोल में लपेटकर तेल में डाल दें जब पलट पलट कर चारो से तल लें जब मिर्ची गोल्डन ब्राउन हो जाये
  •  उसे निकाल लें इसी तरह सारी मिर्ची तल लें इसे एक प्लेट में निकल कर टोमेटो सॉस के साथ गरम गरम खाइये और सबको खिलाइये । 
Keyword बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा

बेसन का हलवा रेसिपी | Besan Ka Halwa Recipe Read More »

नमक पारे (सेमी) रेसिपी | Namak Pare Recipe

 नमक पारे

नमक पारे (सेमी) रेसिपी | Namak Pare RecipeAnamika Mishra
आज मैं बताने जा रही हूँ की घर पर नमक पारे कैसे बनायें जाते हैं नमक बच्चों को बहुत  पसंद आतें हैं तो देखते हैं की नमक पारे कैसे बनाये जाते हैं
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 20 minutes
Course Snack
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप मैदा
  • 2 चम्मच घी
  • ¼ चम्मच अजवाइन
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • तेल नमकपारे तलने के लिए

Instructions
 

  • सबसे पहले एक बाउल में मैदा लें फिर उसमें नमक ,अजवायन तेल या घी डालकर सारी चीज़े डालकर अच्छी तरह हाथों से मिलायेगें 
  • और गुनगुना पानी थोड़ा थोड़ा डालकर सख्त आटा गूँथेगे औरआटा को चिकना करेगें जब आटा पूरी की तरह सख्त हो जाये आटा को ढककर आधे  घंटे के लिए रख दीजिये
  • फिर आटें की दो लोइयां बना लीजिये एक लोई को बेलन से गोल तरह बेल लीजिये और इसे पतला न बेले थोड़ा मोटा ही बेल लीजिये फिर चाकू की सहायता से एक इंच की चौड़ाई लम्बाई में काट  लीजिये 
  • फिर दो -दो इंच की लम्बाई  में काट लीजिये । फिर कढ़ाई को गैस पर गरम करिये तेल डाल दीजिये जब तेल गरम हो जाये तब नमक पारे डाल दीजिये
  •  और धीमी आंच पर ब्राउन होने  तक तलिये इसे तरह सारे नमक पारे तल लीजिये और फिर एक प्लेट में निकाल लीजिये 
  • नमक पारे तैयार हैं आप अपनी पसंद नमक पारे के ऊपर चाट मसाला भी डाल सकतें हैं आप नमक पारे सुबह या शाम की चाय के साथ खाइये और सभी को खिलाइये 
  • नमक पारे जब ठंडे हो जायें तब इन्हे टाईट डिब्बे में भरकर रख लीजिये और एक या  दो हफ़्तों तक खाइये | 
Keyword  नमक पारे

नमक पारे (सेमी) रेसिपी | Namak Pare Recipe Read More »

गोलगप्पे (पानी पूरी) रेसिपी | GolGappe Recipe | Pani Puri

गोलगप्पे पानी पूरी

गोलगप्पे (पानी पूरी) रेसिपी | GolGappe Recipe | Pani PuriAnamika Mishra
गोलगप्पे Gol Gappe Pani Puri खाने में बहुत अच्छे लगते हैं इसका नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है गोलगप्पे घर पर भी बनाया जा सकता है तो आइये देखते हैं की Gol Gappe Pani Puri गोलगप्पे पानी पूरी कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 45 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • ¼ कप मैदा
  • 1 कप सूजी
  • तेल तलने के लिए
  • ½ कप गुनगुना पानी
  • 2 चम्मच पुदीना
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • ¼ चम्मच नमक
  • ¼ चम्मच कला नमक
  • 3 चम्मच निम्बू रस
  • 3 हरी मिर्च
  • 1 पिंच हींग
  • 4 कप पानी
  • 1 चम्मच भुना जीरा
  • 1 उबला आलू
  • 4 चम्मच कला चना
  • 6 चम्मच मीठी चटनी

Instructions
 

  • एक बर्तन में मैदा ,सूजी डालकर मिला लीजिये फिर 2 चम्मच तेल डालकर मिला लें थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी डालकर आटा गूथ लें 
  • आटा ना ज्यादा सख्त हो और ना ही ज्यादा मुलायम हो 10-15 मिनट के लिये ढककर रख दें फिर आटे से दो लोई बना लें 
  •  और बेलन से गोल पतला बेल लीजिये फिर किसी भी बोतल या शीशी का ढक्कन लेकर गोल गोल दबाकर काट लीजिये 
  •  फिर चाहे तो गोल या लम्बे आकर में बेलन से बेल लीजिये एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिये रख दीजिये 
  • तेल जब गरम हो जाये गोलगप्पों को एक एक करके डाल दें और कलछी से दबा दबा कर फुला लीजिये 
  • पलट पलट मीडियम और धीमी आंच पर हल्के गोल्डन ब्राउन कुरकुरे होने तक तल लीजिये और एक प्लेट में निकाल लें सारे गोलगप्पे इसी तरह तल लें ।
Keyword गोलगप्पे पानी पूरी

गोलगप्पे (पानी पूरी) रेसिपी | GolGappe Recipe | Pani Puri Read More »

शक्कर पारे (खुर्मा) रेसिपी | Shakkar Pare Recipe

शक्कर पारे

शक्कर पारे (खुर्मा) रेसिपी | Shakkar Pare RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने जा रही हूँ की घर पर शक्कर पारे बनाने की आसान विधिइसे बनाना बहुत आसान है | आपका जब भी मन करे आप इन्हे घर पर बना सकते हैं, अक्सर ये होली के अवसर पर बनाये जाते हैं और यूपी में इन्हे खुरमे भी कहते हैं, तो आईये देखते है की शक्कर पारे कैसे बनाये जाती हैं
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप मैदा
  • ½ कप चीनी
  • 1 चम्मच घी
  • तेल तलने के लिए

Instructions
 

  • सबसे पहले मैदे को एक बाउल में लें अब उसमें घी डालकर आपस में मिक्स करें जिसे मोयन कहते है
  • अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए डो तैयार करें और 5 मिनट के लिए ढककर रख दें
  • अब मैदे से लोई लेकर बेल लीजिये और चाकू की हेल्प से लम्बे कट लगाइये और फिर डायमण्ड शेप में काट लीजिये
  • एक कढ़ाई में तेल को गर्म करे
  • तेल गर्म होने के बाद उसमें जो कटे हुए टुकड़े (खुरमे) है उन्हें डाल दीजिये और हल्का गोल्डेन ब्राऊन होने तक तल लीजिये
  • और एक टिशू पेपर पर निकाल लीजिये
  • अब एक कढ़ाई में चीनी डालिये और 1/2 कप पानी डालिये और कहते हुए 7 मिनट तक पका लीजिये
  • गैस को बन्द कर दें और जो खुरमें है उन्हें डालकर चलाते जबतक चाशनी की कोटिंग न हो जाये स्वादिस्ट खुरमें बनकर तैयार है आप 1 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते है
Keyword शक्कर पारे

शक्कर पारे (खुर्मा) रेसिपी | Shakkar Pare Recipe Read More »

पनीर की भुर्जी रेसिपी | Paneer Bhurji Recipe

Paneer Bhurji Recipe

 पनीर की भुर्जी 

पनीर की भुर्जी रेसिपी | Paneer Bhurji RecipeAnamika Mishra
आज मैं आप लोगो को बताऊगी की पनीर की भुर्जी  कैसे बनायीं जाती है |  ये रेसिपी बनाने में बहुत आसान होती है | ये बच्चों के लंच बॉक्स में रख सकते है |पनीर की भुर्जी  बनाने में आसान होती है आप के घर पर कोई मेहमान आ जाये तो  भुर्जी बनाकर खिला सकते है | सुबह नास्ते में पराठों के साथ , लंच में , या रात के खाने में बना सकते हैं | तो  आइये देखते हैं की कैसे बनती है  पनीर की भुर्जी | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Breakfast, Main Course
Cuisine Indian
Servings 4
Calories 370 kcal

Ingredients
  

  • 200 ग्राम पनीर
  • 1 टमाटर कटा हुआ
  • 1 प्याज़ कटा हुआ
  • 2 चम्मच तेल
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच नमक
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच  हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला

Instructions
 

  • तो सबसे पहले पैन को गैस पे रखरकर गैस को ऑन कर दें जब पैन गरम हो जाये तब उसमें तेल डाल दें तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा डाल दें जब जीरा चटकने लगे प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भुनलें | 
  • प्याज भुनने के बाद टमाटर डाल दें र उसमें थोड़ा सा नमक डाल दें जिससे टमाटर जल्दी पक जाये  फिर हल्दी [पाउडर , लाल मिर्च पाउडर ,सब्जी मसाला ड़ालकर मिला दें |  आप हरे मटर के दाने भी डाल सकते है |
  • टमाटर जब पक जाये तब पनीर डाल कर थोड़ा नमक डाल दें याद रहे की नमक आपने स्टार्टिंग में भी डाला है तो उस हिसाब से डालकर कर मिला दें और 5 मिनट तक अच्छे से भून लीजिये जब भून जाये तब गैस को बंद करके पनीर की भुर्जी एक प्लेट में निकालकर आप हरा धनिया भी डाल सकते हैं पनीर की भुर्जी बनकर तैयार है इसे आप रोटी पराठों के साथ खा सकतें हैं | 

Video

Keyword  पनीर की भुर्जी 

पनीर की भुर्जी रेसिपी | Paneer Bhurji Recipe Read More »

रसना आइसक्रीम रेसिपी | Rasna Icecream Recipe

रसना आइसक्रीम

रसना आइसक्रीम रेसिपी | Rasna Icecream RecipeAnamika Mishra
आज मैं बताने जा रही हूँ की रसना की आइसक्रीम कैसे बनती है | गर्मियों में रसना पीने का मन होता है तो क्यों ना रसना की आइसक्रीम बनायी जाये तो देखते हैं की रसना आइसक्रीम कैसे बनती है |रसना आइसक्रीम  सभी को बहुत पसंद आती है | गर्मियों में खाने में भी मजा आता है बच्चे जिद करे तो उन्हें ये होम मेड आइसक्रीम बनाकर खिलाइये बच्चें खा कर खुश हो जायेगे और बड़ों को अच्छी लगेगी इसे बनाना भी बहुत आसान है | तो आईये देखते हैं की How to make Rasna icecream – रसना आइसक्रीम कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 9 hours 15 minutes
Total Time 9 hours 20 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 4 कप पानी
  • 1 कप चीनी पाउडर
  • 1 पैकेट रसना
  • 1 निम्बू रस

Instructions
 

  • तो सबसे पहले पानी ले लीजिये एक बॉउल में फिर उसमें चीनी पाउडर डालकर चला लीजिये
  • अब नींबू का रस डालकर चला दें | 
  • रसना जो है उसे डालकर अच्छे से चला दें और छान लें |
  • अब आइसक्रीम सेट में रसना डालकर स्टिक लगाकर फ्रीज़र में रख दीजिये 
  • रसना को आप किसी कप या कटोरी में भी जमा सकते हैं 
  • कम से कम 6 – 7 घंटों के लिए फ्रीज़र में रख दें | 
  • 6 – 7 घंटों बाद आइसक्रीम सेट को निकलकर एक भगोने में पानी  डालकर आइसक्रीम सेट को दाल दीजिये जिससे हमारी आइसक्रीम आसानी से निकल जाएगी |
  • हमारी यम्मी रसना आइसक्रीम तैयार है तो इसे बनाइये खाइये और सभी को खिलाइये |
Keyword रसना आइसक्रीम

रसना आइसक्रीम रेसिपी | Rasna Icecream Recipe Read More »

Scroll to Top