Go Back
Print
Smaller
Normal
Larger
गोलगप्पे पानी पूरी
Anamika Mishra
गोलगप्पे Gol Gappe Pani Puri
खाने में बहुत अच्छे लगते हैं इसका नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है गोलगप्पे घर पर भी बनाया जा सकता है तो आइये देखते हैं की Gol Gappe Pani Puri
गोलगप्पे पानी पूरी कैसे बनाया जाता है |
4.94
from
9889
votes
Print Recipe
Prep Time
15
minutes
mins
Cook Time
30
minutes
mins
Total Time
45
minutes
mins
Course
Appetizer
Cuisine
Indian
Servings
4
Ingredients
¼
कप
मैदा
1
कप
सूजी
तेल
तलने के लिए
½
कप
गुनगुना पानी
2
चम्मच
पुदीना
2
चम्मच
हरा धनिया
¼
चम्मच
नमक
¼
चम्मच
कला नमक
3
चम्मच
निम्बू रस
3
हरी मिर्च
1
पिंच
हींग
4
कप
पानी
1
चम्मच
भुना जीरा
1
उबला आलू
4
चम्मच
कला चना
6
चम्मच
मीठी चटनी
Instructions
एक बर्तन में मैदा ,सूजी डालकर मिला लीजिये फिर 2 चम्मच तेल डालकर मिला लें थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी डालकर आटा गूथ लें
आटा ना ज्यादा सख्त हो और ना ही ज्यादा मुलायम हो 10-15 मिनट के लिये ढककर रख दें फिर आटे से दो लोई बना लें
और बेलन से गोल पतला बेल लीजिये फिर किसी भी बोतल या शीशी का ढक्कन लेकर गोल गोल दबाकर काट लीजिये
फिर चाहे तो गोल या लम्बे आकर में बेलन से बेल लीजिये एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिये रख दीजिये
तेल जब गरम हो जाये गोलगप्पों को एक एक करके डाल दें और कलछी से दबा दबा कर फुला लीजिये
पलट पलट मीडियम और धीमी आंच पर हल्के गोल्डन ब्राउन कुरकुरे होने तक तल लीजिये और एक प्लेट में निकाल लें सारे गोलगप्पे इसी तरह तल लें ।
Keyword
गोलगप्पे पानी पूरी