ब्रेड रोल खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगते हैं और इन्हे बनाना भी बहुत आसान होता है तो मैं बताने जा रही हूँ की Potato Bread Roll आलूब्रेड रोल कैसे बनाया जाता है |
आलू का मिश्रण तैयार है फिर ब्रेड के चारो जो किनारे हैं उसे काट कर हटा दें इसी तरह सारी ब्रेड के किनारे काट कर हटा दीजिये
फिर एक बाउल में थोड़ा पानी ले लें आलू के मिश्रण से थोड़ा मिश्रण ले कर ओवल आकर के 10 रोल बना लीजिये फिर ब्रेड को पानी में डिप करें और तुरंत हथेली से दबा कर सारा पानी निचोड़ दीजिये
फिर जो आलू के रोल ब्रेड के बीच में रखकर चारों तरफ से ब्रेड को आलू के रोल से बन्द कर दीजिये सारे रोल ऐसे ही बना लीजिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालकर गरम करें
फिर जो आलू के रोल ब्रेड के बीच में रखकर चारों तरफ से ब्रेड को आलू के रोल से बन्द कर दीजिये सारे रोल ऐसे ही बना लीजिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालकर गरम करें
सारे ब्रेड रोल ऐसे ही तल लीजिये एक प्लेट में ब्रेड रोल निकाल लीजिये गरमा गरम स्वादिस्ट ब्रेड रोल तैयार है इसे आप टोमेटो सॉस या चिली सॉस के साथ खाइये ।