पाव भाजी मुंबई की फेमस डिश है लेकिन अब पाव भाजी को हर कही बनाया जाता है और खाया जाता है | पाव भाजी को घर पर भी बना कर खा सकते हैं | तो आज मैं बताने जा रही हूँ कि स्वादिस्ट पाव भाजी घर पर कैसे बनायीं जाती है तो आईये देखते हैं की पाव भाजी की रेसिपी कैसे बनती है |
कुकर में सारी सब्जियों को डालकर 2 ग्लास पानी डाल दें और नमक डालकर 2 सीटी आने तक उबाल लें
प्याज टमाटर और शिमला मिर्च को बारीक पीस लीजिये
सब्जियों को उबलने के बाद मैश कर लें
कढ़ाई में तेल डाल कर हींग जीरा डालकर भून लें
अब प्याज को डालकर 2 मिनट तक भून लें
अब शिमला मिर्च को डालकर फ्राई करें
टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ा सा नमक , कश्मीरी लाल मिर्च , धनिया पाउडर , पाव भाजी मसाला डालकर भून लीजिये और थोड़ा सा पानी डालकर मसालों को तबतक भूनिये जबतक मसालों से तेल ना अलग हो जाये
अब भाजी को डालकर मिक्स कर लें और उसमें पानी अपने हिसाब से डालकर 5 मिनट पका लीजिये
भाजी के ऊपर बटर डालकर मिक्स करें
बारीक़ कटी हुई हरा धनिया को डालकर मिक्स करें
अब तवे पर बटर लगाये उसपर थोड़ा सा हरा धनिया डालकर पाव को सेक लीजिये
अब एक प्लेट में गरमागरम भाजी , पाव और निम्बू रखकर सर्व करें और खाये