आलू मठरी रेसिपी – Aloo Mathri Recipe

आलू मठरी

आलू मठरी रेसिपी - Aloo Mathri RecipeAnamika Mishra
आज मैं रेसिपी बताने जा रही हूँ आलू मठरी की चाय के साथ नमकपारे तो खाये होंगे और मठरी भी तो क्या आप सभी ने कभी आलू मठरी खायी है नहीं खायी है तो आईये देखते हैं की आलू मठरी कैसे बनती है मेरी इस रेसिपी से सीख कर आप भी अपने घर पर चाय के साथ आलू मठरी बना सकते हैं
Prep Time 10 minutes
Cook Time 4 minutes
Total Time 14 minutes
Course Snack
Cuisine Italian
Servings 4

Ingredients
  

  • 2 उबले आलू
  • 1 कप मैदा
  • ½ कप रवा
  • ½ चम्मच अजवाइन
  • ½ चम्मच जीरा
  • चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच नमक
  • 4 चम्मच आयल
  • आयल मठरी तलने के लिए

Instructions
 

  • आलू को उबाल लीजिये और छीलकर रख लें
  • मैदे में रवा ,अजवाइन ,जीरा ,लाल मिर्च पाउडर ,नमक ,आयल डालकर आलू को मैश करके डालकर डो रेडी का करके ५ मिनट के लिए रख दें
  • अब छोटी छोटी लोई लेकर पतला बेल लें और किसी चाकू या फोर्क से होल करे
  • सारी मठरी जब बिल जाये तब मीडियम आयल में गोल्डन ब्राउन हो ने तक तल लीजिये
  • और नैपकीन पर निकल लीजिये
  • स्वादिस्ट चाय के साथ खाने वाली आलू मठरी बनकर तैयार हैं
Keyword आलू मठरी
Scroll to Top