आज मैं रेसिपी बताने जा रही हूँ आलू मठरी की चाय के साथ नमकपारे तो खाये होंगे और मठरी भी तो क्या आप सभी ने कभी आलू मठरी खायी है नहीं खायी है तो आईये देखते हैं की आलू मठरी कैसे बनती है मेरी इस रेसिपी से सीख कर आप भी अपने घर पर चाय के साथ आलू मठरी बना सकते हैं