आज मैं बताने जा रही हूँ मैदा आलू मैगी से बनी रेसिपी ये रेसिपी खाने में बहुत अच्छी लगती है और चाय के साथ भी खा सकते है तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है पॉकेट स्नैक्स
मैगी को बना लीजिये और आलू को मैश करके डालकर नमक, टोमेटो सॉस , गरम मसाला , सेजवान सॉस डालकर मिक्स करके 5 मिनट के लिए ठंडा होने दें
अब मैदे का घोल बना लीजिये और तवे पर आयल लगा दें और चमचे से चीला की तरह फैला दे और दोनों तरफ पकने दे और निकल लीजिये '
अब एक चीले पर आलू मैगी की टिक्की बना कर रख देइ और चारो तरफ से पॉकेट की तरह बंद करके एक पाएं में आयल डाकर जो स्नैक्स बनाया है उसे रखकर चारो तरफ से सेक लीजिये
अब एक प्लेट में निकाल कर टोमेटो सॉस के साथ खा सकते हैं