Go Back
Print
Smaller
Normal
Larger
मसाला भिंडी
Anamika Mishra
मसाला भिंडी , मैं बताने जा रही चटपटी मसालेदार भिंडी की सब्जी कैसे बनती है ये बहुत जल्दी ही बन जाती है और खाने में भी बहुत अच्छी लगती हैं तो आईये देखते हैं कैसे बनयाई जाती है
Print Recipe
Prep Time
5
minutes
mins
Cook Time
10
minutes
mins
Total Time
15
minutes
mins
Course
Main Course
Cuisine
Indian
Servings
2
Ingredients
500
ग्राम
भिंडी
1
प्याज़
1
पिंच
हींग
½
चम्मच
अजवाइन
½
चम्मच
नमक
½
चम्मच
लाल मिर्च पाउडर
1
चम्मच
सब्जी मसाला
Instructions
भिंडी को काट लीजिये और पैन में तेल डालकर हींग , अजवाइन डालकर भिंडी डालकर सारे मसाले डाले और चला दीजिये
अब ढककर 5 मिनट तक पकने दें
अब ढक्कन हटाकर चेक करें फिर 3 मिनट और पकने दें
मसाला भिंडी बनकर तैयार हैं
Keyword
मसाला भिंडी