वेज तेहरी रेसिपी – Veg Tehri Recipe

वेज तेहरी

वेज तेहरी रेसिपी - Veg Tehri RecipeAnamika Mishra
तेहरी तो सभी लोगो की मनपसंद डिश होती है जब ज्यादा खाना बनाने का मन हो तो जल्दी से बनाइये यम्मी सी तेहरी तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है तेहरी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 को राइस
  • ½ कप मटर
  • 1 आलू
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला या गर्मं मसाला
  • ½ चम्मच हींग
  • 1 प्याज़
  • 1 टमाटर

Instructions
 

  • चावल को धोकर रख दें अब कुकर में तेल डालकर हींग , जीरा डालकर भुने
  • अब प्याज़ भून लीजिये और सारे मसाले डालकर भून लीजिये
  • अब टमाटर डालकर नमक डालकर पकने दें
  • अब मटर ,आलू , चावल को डालकर मिक्स कर दें और 2 ग्लास पानी डालकर ढक्कन बंद करके 2 सिटी आने दें
  • 2 सिटी के बाद ढक्कन खोल लीजिये और गरम गरम तेहरी बनकर रेडी है
  • टेहरी को खाये अचार , चटनी ,दही के साथ खाये
Scroll to Top