गुलाब जामुन रेसिपी -Gulab Jamun Recipe

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन रेसिपी -Gulab Jamun RecipeAnamika Mishra
गुलाब जामुन तो सबको अच्छे लगते हैं खाने में तो क्यों ना घर पर ही बनाये जाये और खाये जाये ये गुलाब जामुन बहुत जल्दी बन जाते हैं तो आईये देखते हैं की कैसे बनते हैं गुलाब जामुन
Prep Time 15 minutes
1 hour 5 minutes
Total Time 1 hour 20 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 2 कप गुलाब जामुन पाउडर
  • 1 कप वाटर
  • 1 कप चीनी
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

Instructions
 

  • गुलाब जामुन का डो बनाकर 10 मिनट के लिए रख दें
  • चाशनी बनाने के लिए वाटर डाले पैन में अब चीनी डालकर 5 मिनट के उबले दें अब इलायची पाउडर डालकर 3 मिनट तक चाशनी और पकने दें
  • अब आटे के डो से छोटी छोटी लोई लेकर डीप फ्राई का लें
  • अब एक नेपकीन सारे गुलाब जामुन निकाल लें
  • अब गुनगुनी चाशनी में गुलाब जामुन डाल दें और 1 घंटे के लिए सॉफ्ट होने दें गुलाब जामुन को
  • 1 घंटे के बाद सवादिस्ट गुलाब जामुन सर्व करे
Keyword गुलाब जामुन
Scroll to Top