आलू मटर सब्जी रेसिपी – Aloo Matar Sabji Recipe

आलू मटर सब्जी

आलू मटर सब्जी रेसिपी - Aloo Matar Sabji RecipeAnamika Mishra
आलू मटर की सब्जी बनाये अपने घर पर वो भी बिलकुल बजार जैसी जिसे खाकर बहुत आनंद आएगा तो आईये फिर देखते है की आलू मटर की ग्रेवी वाली सब्जी कैसे बनाते है
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 7 minutes
Total Time 17 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 3 उबले आलू
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 4 कलियाँ लहसुन
  • 1 टुकड़ा अदरक
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच सब्जी मसाला
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • चम्मच जीरा
  • 1 पिंच हींग
  • 1 चम्मच नमक
  • ½ कप मटर
  • 1 कप वाटर

Instructions
 

  • सबसे पहले कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालें अब हींग ,जीरा डालकर टमाटर प्याज़ का पेस्ट डालकर उसमें सारे मसाले और नमक डालकर 4 मिनट तक भुनने दें
  • अब उबली मटर और आलू को डालकर मिक्स करे और 1 कप वाटर डालकर 5 मिनट तक पका लीजिये
  • अब बारीक़ कटा हरा धनिया डालकर गरगरम सर्व करे
Keyword मटर आलू सब्जी
Scroll to Top