पाव भाजी रेसिपी | Mumbai Style Pav Bhaji Recipe

पाव भाजी

पाव भाजी रेसिपी | Mumbai Style Pav Bhaji RecipeAnamika Mishra
पाव भाजी मुंबई की फेमस डिश है लेकिन अब पाव भाजी को हर कही बनाया जाता है और खाया जाता है | पाव भाजी को घर पर भी बना कर खा सकते हैं | तो आज मैं बताने जा रही हूँ कि स्वादिस्ट पाव भाजी घर पर कैसे बनायीं जाती है तो आईये देखते हैं की पाव भाजी की रेसिपी कैसे बनती है | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 25 minutes
Total Time 40 minutes
Course Side Dish
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 1 आलू
  • 1 गाजर
  • 1 शिमला मिर्च
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 1 कप मटर
  • 2 चम्मच पाव भाजी मसाला
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच हरा धनिया

Instructions
 

  • कुकर में सारी सब्जियों को डालकर 2 ग्लास पानी डाल दें और नमक डालकर 2 सीटी आने तक उबाल लें 
  • प्याज टमाटर और शिमला मिर्च  को बारीक पीस लीजिये 
  • सब्जियों को उबलने के बाद मैश कर लें 
  • कढ़ाई में तेल डाल कर हींग जीरा डालकर भून लें 
  • अब प्याज को डालकर 2 मिनट तक भून लें 
  • अब शिमला मिर्च को डालकर फ्राई करें
  • टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ा सा नमक , कश्मीरी लाल मिर्च , धनिया पाउडर , पाव भाजी मसाला डालकर भून लीजिये और थोड़ा सा पानी डालकर मसालों को तबतक भूनिये जबतक मसालों से तेल ना अलग हो जाये 
  • अब भाजी को डालकर मिक्स कर लें और उसमें पानी अपने हिसाब से डालकर 5 मिनट पका लीजिये 
  • भाजी के ऊपर बटर डालकर मिक्स करें 
  • बारीक़ कटी हुई हरा धनिया को डालकर मिक्स करें 
  • अब तवे पर बटर लगाये उसपर थोड़ा सा हरा धनिया डालकर पाव को सेक लीजिये 
  • अब एक प्लेट में गरमागरम भाजी , पाव और निम्बू रखकर सर्व करें और खाये 

Video

Keyword पाव भाजी
Scroll to Top