गोलगप्पे (पानी पूरी) रेसिपी | GolGappe Recipe | Pani Puri

गोलगप्पे पानी पूरी

गोलगप्पे (पानी पूरी) रेसिपी | GolGappe Recipe | Pani PuriAnamika Mishra
गोलगप्पे Gol Gappe Pani Puri खाने में बहुत अच्छे लगते हैं इसका नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है गोलगप्पे घर पर भी बनाया जा सकता है तो आइये देखते हैं की Gol Gappe Pani Puri गोलगप्पे पानी पूरी कैसे बनाया जाता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 45 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • ¼ कप मैदा
  • 1 कप सूजी
  • तेल तलने के लिए
  • ½ कप गुनगुना पानी
  • 2 चम्मच पुदीना
  • 2 चम्मच हरा धनिया
  • ¼ चम्मच नमक
  • ¼ चम्मच कला नमक
  • 3 चम्मच निम्बू रस
  • 3 हरी मिर्च
  • 1 पिंच हींग
  • 4 कप पानी
  • 1 चम्मच भुना जीरा
  • 1 उबला आलू
  • 4 चम्मच कला चना
  • 6 चम्मच मीठी चटनी

Instructions
 

  • एक बर्तन में मैदा ,सूजी डालकर मिला लीजिये फिर 2 चम्मच तेल डालकर मिला लें थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी डालकर आटा गूथ लें 
  • आटा ना ज्यादा सख्त हो और ना ही ज्यादा मुलायम हो 10-15 मिनट के लिये ढककर रख दें फिर आटे से दो लोई बना लें 
  •  और बेलन से गोल पतला बेल लीजिये फिर किसी भी बोतल या शीशी का ढक्कन लेकर गोल गोल दबाकर काट लीजिये 
  •  फिर चाहे तो गोल या लम्बे आकर में बेलन से बेल लीजिये एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिये रख दीजिये 
  • तेल जब गरम हो जाये गोलगप्पों को एक एक करके डाल दें और कलछी से दबा दबा कर फुला लीजिये 
  • पलट पलट मीडियम और धीमी आंच पर हल्के गोल्डन ब्राउन कुरकुरे होने तक तल लीजिये और एक प्लेट में निकाल लें सारे गोलगप्पे इसी तरह तल लें ।
Keyword गोलगप्पे पानी पूरी
Scroll to Top