वेज बिरयानी रेसिपी | Veg Biryani Recipe

वेज बिरियानी

वेज बिरयानी रेसिपी | Veg Biryani RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं आपलोगों को बताने जा रही हूँ वेज बिरियानी कैसे  जाती है ये खाने में में बहुत स्वादिस्ट लगती है | तो आईये देखते हैं कि वेज बिरियानी कैसे बनायीं जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 40 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 3 cup Veg Biriyani Recipe
  • 1 cup मटर 
  • 1/2 cup फूल गोभी   कटी हई 
  • 1/2 cup गाजर कटी हई 
  • 1/2 cup शिमला मिर्च  कप कटा हुआ
  • 1/2 cup बीन्स  कटी हई 
  • 1 tbsp लाल मिर्च –
  • 1/2 tbsp हल्दी पाउडर 
  • 1/2 tbsp धनिया पाउडर 
  • 1 tbsp शाही बिरियानी मसाला 
  • 2 तेज पत्ता
  • 4 लौंग
  • 1/2 tbsp जीरा 
  • 2 बड़ी इलायची 
  • 1 दालचीनी 
  • 1 आलू कटा हुआ टुकड़ों में 
  • 2 टमाटर 2 कटे हुए 
  • 2 प्याज 2 कटे हुए 
  • हरा धनिया बारीक कटी हुई

Instructions
 

  • सबसे पहले चावल को धो कर रख दें 
  • अब एक फ्राईपैन में तेल डालेगें और उसमें जो सूखे मसाले डालेंगे उसे भुनने के बाद सभी सब्जियों को डालकर चला दें और फिर हल्दी पाउडर ,लालमिर्च पाउडर ,नमक , धनिया पाउडर डालकर चला दें सभी चीजों को और 1/2 ग्लास पानी डालकर ढककर 15 मिनट तक पका लें | 
  • अब चावल को एक भगोने में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करें फिर सारे सूखे मसालें तेजपत्ता ,जीरा ,लौंग और जो मसलें उन्हें भी डालकर हल्का भून लें | 
  • अब चावल को डालकर चला दें फिर 1 ग्लास पानी डालकर ढककर पका लें | जब चावल  पाक जायें | 
  • एक भगोने में सबसे चावल की लेयर डालिये फिर सब्जी की लेयर डालकर धनिया डालिये फिर चावल  लेयर फिर सब्जी  लेयर डालकर  डालिये और  लास्ट  फिर चावल की लेयर डालकर ढककर 5 मिनट तक पकनें दें | 
  • अब बिरियानी बनकर तैयार है | 
  • बिरियानी को प्लेट में निकालकर गरम गरम खाइये और सभी को खिलाइये |
Keyword Veg Biriyani Recipe
Scroll to Top