बैंगन का भरता रेसिपी | Baigan Bharta Recipe

बैंगन का भरता

बैंगन का भरता रेसिपी | Baigan Bharta RecipeAnamika Mishra
बैंगन का भरता तो सभी को पसंद होता हैं मैं आप को बताऊगी की बैंगन के भरते को बहुत सरल तरीके से कैसे बनाते हैं |  तो आइये देखते हैं की कैसे बनता हैं | 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 बैंगन
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 1 /2 कप मटर
  • 1 चम्मच सब्जी मसाला
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 पिंच हींग

Instructions
 

  • बैंगन को काट कर कुकर में रखकर 1 ग्लास पानी और 1 चम्मच तेल डालकर 2 सीटी आने तक उबाल लें 
  • अब बैंगन के छिलके को हटा दें और मैश कर लाइन 
  • कड़ाही मैं तेल डालकर हींग जीरा डालकर भुनने दें 
  • अब हरी मिर्च , प्याज , टमाटर को दाल कर पका लें 
  • नमक भी डाल दें 
  • कश्मीरी लाल मिर्च , धनिया पाउडर , सब्जी मसाला , अमचूर पाउडर डालकर थोड़ा पानी डालकर पकने दें
  • अब इसमें बैंगन का भरता,  मटर डालकर 5 मिनट तक भून लीजिये 
  • बैंगन का भरता बनकर तैयार हैं 
  • बैंगन के भरते को रोटी , पराठों , पूरी के साथ सर्व करें 
Keyword बैंगन का भरता
Scroll to Top