आम की आइस क्रीम रेसिपी | Mango Ice Cream Recipe

गर्मियों में ठंडी ठंडी बनाकर खाए मैंगो आइसक्रीम खाये

आम आइसक्रीम

आम की आइस क्रीम रेसिपी | Mango Ice Cream RecipeAnamika Mishra
आज मैं आप लोगों को बताने जा रही हूँ एक स्वादिस्ट ठंडी रेसिपी गर्मियों के दिनों में कुछ ठंडा खाने का मन हो तो आम की आइस क्रीम बनाइये आम बच्चों से लगाकर बड़ों को सबको पसन्द आता है 
4.94 from 9889 votes
Prep Time 5 minutes
Cook Time 3 hours 30 minutes
Total Time 3 hours 35 minutes
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 5 आम
  • 1 कप फ्रेश क्रीम
  • 1 /2 कप चीनी
  • ड्राई फ्रूट्स बादाम ,काजू , पिस्ता

Instructions
 

  • आम को धोकर अच्छे  से छील लीजिये
  • आम जब छिल जाये तो आम को काटकर निकाल लें मिक्सर से और फिर चीनी को भी आम के पल्प में मिक्सर में पीस  लीजिये
  • जो क्रीम है उसे ठंडा होने के लिए पहले ही रख दीजिये फ्रिज में
  • पल्प जब बन जाये तो क्रीम को एक बाउल निकल लें और किसी ब्लेंडर या इलेक्ट्रॉनिक ब्लेंडर की मिक्स कर लें
  • इससे जो क्रीम है वो सॉफ्ट हो जाएगी
  • आम के पल्प को क्रीम में मिला मिक्स कर लीजिये
  • फिर एक एयरटाइट कंटेनर में आम और क्रीम के मिक्चर को डाल दीजिये और ढक्कन को अच्छे से बंद दीजिये
  • फिर 7 – 8 घंटो के लिये फ्रीजर में कंटेनर को रख दीजिये
  • 7 – 8 घंटो  बाद स्कूप की सहायता से आइस क्रीम को एक सर्विंग बाउल या कप में निकाल लीजिये
  • और उसमें अपने पसंद ड्राई फ्रूट्स डाल दीजिये आम की ठंडी आइस क्रीम बनकर तैयार है |
Keyword मैंगो आइसक्रीम
Scroll to Top