टमाटर प्याज़ चटपटी चटनी रेसिपी – Tamatar Pyaz Chutney Recipe

टमाटर प्याज़ चटनी

टमाटर प्याज़ चटपटी चटनी रेसिपी - Tamatar Pyaz Chutney RecipeAnamika Mishra
हेलो दोश्तों तो मैं रेसिपी लेकर आयी हूँ टमाटर प्याज़ चटनी की मसालेदार जब कभी कोई सब्जी न हो या सब्जी दाल खाने का मन नहीं कर रहा है तो ये टमाटर प्याज़ की चटनी वो भी मसालेदार बनाइये बो भी 5 मिनट मैं और खाइये रोटी , पराठे के साथ खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है टमाटर प्याज़ की चटनी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Salad, Side Dish
Cuisine Italian
Servings 3

Ingredients
  

  • 4 पीस टमाटर
  • 2 पीस प्याज़
  • 5 कलियाँ लहसुन
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच विनिगर , निम्बू रस या अमचूर पाउडर

Instructions
 

  • प्याज़ टमाटर लहसुन को बारीक़ काट लीजिये
  • अब पैन में तेल डालें जीरा डालकर भून लें अब लहसुन को डालकर भुने
  • जब लहसुन भून जाये प्याज़ डालकर 1 मिनट तक भुने
  • अब टमाटर को डालकर नमक , और सारे मसाले डालकर मिक्स करें और ढककर 3 मिनट तक पका लीजिये
  • अब टमाटर प्याज़ की चटपटी चटनी बनकर हो गयी है तैयार

Video

Scroll to Top