मसाला भिंडी
मसाला भिंडी , मैं बताने जा रही चटपटी मसालेदार भिंडी की सब्जी कैसे बनती है ये बहुत जल्दी ही बन जाती है और खाने में भी बहुत अच्छी लगती हैं तो आईये देखते हैं कैसे बनयाई जाती है
Ingredients
- 500 ग्राम भिंडी
- 1 प्याज़
- 1 पिंच हींग
- ½ चम्मच अजवाइन
- ½ चम्मच नमक
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच सब्जी मसाला
Instructions
- भिंडी को काट लीजिये और पैन में तेल डालकर हींग , अजवाइन डालकर भिंडी डालकर सारे मसाले डाले और चला दीजिये
- अब ढककर 5 मिनट तक पकने दें
- अब ढक्कन हटाकर चेक करें फिर 3 मिनट और पकने दें
- मसाला भिंडी बनकर तैयार हैं