वेजिटेबल नूडल्स सूप रेसिपी- Vegetable Noodles Soup Recipe

बीवेजिटेबल नूडल्स सूप

वेजिटेबल नूडल्स सूप रेसिपी- Vegetable Noodles Soup RecipeAnamika Mishra
दोस्तों आज मैं बताने जा रही हु की बीवेजिटेबल नूडल्स सूप कैसे बनता है ये सूप आप बच्चो और बड़ो सभी को दें सकते है सभी लोग बहुत मन से पीते है तो देखते है की Vegetable Noodles Soup वेजिटेबल नूडल्स सूप कैसे बनाया जाता है |
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 15 minutes
Course Soup
Cuisine Indian
Servings 2
Calories 179 kcal

Ingredients
  

  • 50 ग्राम नूडल्स
  • 1/2 गाजर कटी हुई
  • 1 शिमला मिर्च कटा हुआ
  • 1 टमाटर कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च कटी हुई
  • 2 चम्मच निम्बू रस
  • 2 चम्मच बटर
  • ½ चम्मच चिली सॉस
  • 1 /2 चम्मच नमक
  • ½ चम्मच सोया सॉस
  • 1 चम्मच काली मिर्च

Instructions
 

  • सबसे पहले साडी सब्जिया अच्छे से धोकर बारीक़ काट लें एक पैन को गैस पर गरम करे उसमें मक्खन डाल दें 
  •  जब वो पिघल जाये अदरक का पेस्ट डाल दें चला दें हरी मिर्च डालकर चला दें फिर गाजर डालकर भून लें गैस मीडियम रखें ढक दें
  •  फिर पत्ता गोभी ,शिमला मिर्च ,टमाटर डालकर मिक्स करें नमक डाल दें चिली पेस्ट डाल दें मीडियम गैस पर ढक कर 2-3 मिनट तक पकाये 
  • सब्जियाँ सब्जियाँ ज्यादा नरम ना करें फिर 3 कप पानी डाल कर धक दें उबाल आने पर नूडल्स डाल दें काली मिर्च भी डाल दें और 7 -8 मिनट तक धक दें नूडल्स आप उबाल कर भी डाल सकतें हैं
  •  ढक्कन हटा कर नीबू का रस मिला दीजिये और सोया सॉस डालकर चला दें फिर एक बाउल में में निकल कर गारा गरम पीजिये और सभी को पिलाइये। 
Keyword बीवेजिटेबल नूडल्स सूप
Scroll to Top