
नमकीन दलिया
क्या आप को भी मॉर्निग में कुछ हेल्दी खाना है तो क्यों ना दलिया बनायीं जाये वो भी नमकीन दलिया एक बार बनाकर देखिएगा बहुत टेस्टी लगती है खाने में तो आईये देखते हैं की नमकीन दलिया कैसे बनायीं जाती है
Ingredients
- 1 कप दलीय
- 1 टमाटर
- 1 प्याज़
- ½ चम्मच जीरा
- 1 हरी मिर्च
- 1 आलू
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ½ चम्मच धनिया पाउडर
- ⅓ चम्मच हल्दी पाउडर
- ½ चम्मच सब्जी मसाला
- ½ चम्मच नमक
Instructions
- सबसे पहले कुकर में आयल डालकर गर्म करे अब हींग , जीरा , हरी मिर्च डसल दें
- अब लदनिया पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , डालजार मसाला को पका लें
- अब धलिया को वाश करके दाल दें ,आलू को भी डाल कर मिक्स करें अब 1 ग्लास पानी डालकर नमक डालकर चला दें
- कुकर का ढक्कन लगा कर 2 सीटी आने तल पका लें
- 2 सीटी आने के भाप जब निकल जाते कुकर से तब दलीय को एक सर्विंग प्लेट में निकल लें
- 2 सीटी आने के भाप जब निकल जाते कुकर से तब दलीय को एक सर्विंग प्लेट में निकल लें
- नमकीन दलिया को दही के साथ , अचार या चटनी के साथ खाएं