वेज नूडल्स
वेज नूडल्स बनाना बहुत आसान हैं वो भी घर पर जब भी नूडल्स खाने मन हो तो क्यों ना घर पर बनाये तो चलिए देखते हैं की कैसे बनता है वेज नूडल्स
Ingredients
- 250 ग्राम नूडल्स
- 1 शिमला मिर्च
- 1 प्याज़
- 2 चम्मच सोया चम्मच
- 2 चम्मच जिंजर गार्लिक पेस्ट
- 1 चम्मच ब्लैक पेपर
- 1 चम्मच नमक
- 2 चम्मच रेड चिली सॉस
Instructions
- नूडल्स को बॉईल कर लें
- अब कढ़ाई में तेल डालें और अब जिंजर गार्लिक पेस्ट डालकर भून लें
- अब प्याज़ डालकर भून लें
- अब शिमला मिर्च डालकर भून लें
- अब उबले नूडल्स डालकर नमक ,काली मिर्च , सोया सॉस , रेड चिली सॉस को डालकर मिक्स करें
- और नूडल्स को 4 मिनट तक चलाते रहे
- वेज नूडल्स बनकर रेडी हैं