
मीठी दलिया
जब भी कुछ हेल्दी खाने का मन हो तो मीठी दलीय बन कर खा सकते हैं हमारी बॉडी के लिए अछि भी होती है और खाने में भी बहुत अछि लगती हैं तो आईये देखते हैं की मीठी दलिया कैसे बनायीं जाती है
Ingredients
- 1 /2 कप दलिया
- 1 कप मिल्क
- 4 चम्मच चीनी
- 4 चम्मच गारी बुरादा
- 4 पीस बादाम
- ½ चम्मच इलायची पाउडर
Instructions
- सबसे पहले दलिया को भून लें अब मिल्क को पैन में डालकर बॉईल करे अब दलिया को डालकर 4 मिनट पका लें
- अब चीनी डालकर पका लें
- अब गारी बुरादा इलायची पाउडर को, बादाम के टुकड़े डालकर 7 मिनट तक और पका लें
- अब दलिया को खाये और सभी को खिलाईये