मटर चाट
मटर चाट कैसे बनती है वो भी ठेले जैसी घर पर एक बार बना के देखेयियगा बहुत टेस्टी लगती खाने में तो आईये देखते हैं की कैसे बनती है स्वादिस्ट मटर की चाट
Ingredients
- 2 कप मटर
- 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 2 चम्मच भुना जीरा
- 2 चम्मच चाट मसाला
- 2 चम्मच भुना धनिया पाउडर
- 8 चम्मच चटनी
- 1 प्याज़
- 2 चम्मच हरा धनिया
Instructions
- मटर को 8 घंटे भिगो दे भीगने के बाद मटर को उबाल लीजिये 5 सिटी आने तक
- अब एक प्लेट में निकल कर गरमगम मटर सर्व करे उसके ऊपर चाट मसाला ,भुना जीरा पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर , प्याज़ , हरा धनिया ,नमक डालकर खाये