कद्दू रेसिपी – Kaddu Recipe in Hindi

Print

कद्दू सब्जी रेसिपी

कद्दू की सब्जी का मौसम गर्मियों में आता है कद्दू को सीताफल भी कहा जाता है कद्दू की सब्जी को दाल चावल रोटी के साथ खाने में बहुत अच्छा लगता हैं कद्दू की सब्जी को पूरी और पराठा के साथ खाने में भी बहुत लगता हैं तो आईये देखते कई देखते हैं की कैसे बनता हैं कद्दू की सब्जी
Course Main Course
Cuisine Indian
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Servings 2
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • 500 कद्दू
  • 1 चुटकी हींग
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच चीनी
  • 1 छोटा चम्मच नमक

Instructions

  • कद्दू को कट कर लीजिये और धोकर रख लें
  • अब कढ़ाई में तेल डालकर हींग जीरा डालकर कद्दू डालकर सारे मसाले डालकर चला कर
  • ढककर पका लीजिये 5 मिनट
  • 5 मिनट बाद ढक्कन हटा कर चीनी अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करके 3 मिनट तक और पकने दें
  • कद्दू की सब्जी बनकर तैयार हैं

Video

kaddu Aur Bhindi Ki Swadisht Sabji Recipe | Bhindi Do pyaza | CookingsPoint

Exit mobile version