क्रिस्पी कॉर्न
क्रिस्पी कॉर्न खाना तो सबको पसंद है क्रिस्पी कॉर्न को आप बहुत अच्छे से घर पर बना सकते वो भी बहुत आसानी से सकते है तो आईये देखते हैं की क्रिस्पी कॉर्न कैसे बनता है
Ingredients
- 1 कप स्वीट कॉर्न
- 4 चम्मच स्वीट कॉर्न
- ½ चम्मच नमक
- ½ चम्मच चाट मसाला
Instructions
- सबसे पहले स्वीट कॉर्न को उबाल लीजिये
- अब स्वीट कॉर्न को छान लें
- अब कॉर्न फ्लौर मिला दें
- अब कॉर्न को गरम तेल में डालकर ढककर फ्राई कर लीजिये
- अब क्रिस्पी कॉर्न में चाट मसाला , नमक ,प्याज़ डालें
- और सर्व करे