बेसन का हलवा रेसिपी | Besan Ka Halwa Recipe

बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा

बेसन का हलवा रेसिपी | Besan Ka Halwa RecipeAnamika Mishra
आपने आलू की पकोड़ी प्याज की पकोड़ी खाई होगी हरी मिर्च  पकोड़े भी बहुत स्वादिस्ट लगते है जो लोग तेज तीखा खाना पसंद करते है उन्हें ये बहुत ही स्वादिस्ट लगते है तो देखिये की  Besan Hari Mirch Pakoda बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा कैसे बनते हैं |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप बेसन
  • चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 पिंच अजवाइन
  • 2 उबले आलू
  • नमक
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ चम्मच अमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच गर्म मसाला
  • 10 मोटी हरी मिर्च

Instructions
 

  • सबसे पहले बेसन का घोल बनाकर तैयार करेंगे बेसन को एक बाउल में निकल कर उसमें नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर ,अजवाइन ,बेकिंग सोडा डालकर
  • थोड़ा थोड़ा पण डाल कर गुठलियाँ ख़त्म होने तक घोलिये बेसन का घोल ना ज्यादा पतला हो और ना ही ज्यादा गाढ़ा हो फिर 10 मिनट के लिए घोल को रख दें अब आलू का मिश्रण तैयार कर लें 
  •  आलू को मैश कर ले फिर उसमें नमक ,लाल मिर्च ,जीरा पाउडर ,गरम मसाला ,अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें अब मिर्ची में चाकू से एक तरफ चीरा लगाइये दूसरी तरफ जुड़ा रहने दें 
  •  फिर जो आलू का मिश्रण है वो सारे मिर्चे में भर दीजिये फिर एक पैन को गैस पर रककर तेल डाल कर गरम करें जब तेल गरम हो जाये एक एक मिर्ची बेसन के घोल में लपेटकर तेल में डाल दें जब पलट पलट कर चारो से तल लें जब मिर्ची गोल्डन ब्राउन हो जाये
  •  उसे निकाल लें इसी तरह सारी मिर्ची तल लें इसे एक प्लेट में निकल कर टोमेटो सॉस के साथ गरम गरम खाइये और सबको खिलाइये । 
Keyword बेसन हरी मिर्च के पकोड़ा
Scroll to Top