वेज पकोड़ा रेसिपी | Veg Pakora Recipe

 वेज पकोड़ा

वेज पकोड़ा रेसिपी | Veg Pakora RecipeAnamika Mishra
मैं आप लोगो को बताने जा रही हूँ कि वेज पकोड़ा कैसे बनते है | ये खाने में भी स्वादिस्ट होते हैं आप लोगो ने बाहर रेस्ट्रों में खाया जाता होगा | आज सीखें की घर पर वेज पकोड़ा कैसे बनता है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 कप बेसन
  • ½ कप सूजी
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  • ¼ कप फूल गोभी
  • 1 आलू
  • ¼ कप पत्तागोभी
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच हरा धनिया
  • 3 कप तेल पकोड़े तलने के लिए

Instructions
 

  • तो सबसे पहले सब्जियों को धोकर अच्छे से काट लीजिये
  • कटी सब्जियों में सारी चीजे मिक्स कर दीजिये |  फिर बेसन डालकर नामक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कर दीजिये |
  • कढ़ाई को गैस पर रखकर तेल डालकर गरम कर लें तेल जब गर्म हो जाये तब जो पकोड़ो का मिश्रण हैं उसे अपने हाथ से थोड़ा थोड़ा करके डाल दें |
  • फिर पलट कर तल लें जबतक गोल्डन ब्राउन न हो जाये जब तल जाये तब एक प्लेट में निकाल लें वेज पकोड़ा तैयार है |
  • पकोड़ा आप हरी चटनी , मीठी चटनी के साथ खाये |
Keyword  वेज पकोड़ा
Scroll to Top