रसना आइसक्रीम
आज मैं बताने जा रही हूँ की रसना की आइसक्रीम कैसे बनती है | गर्मियों में रसना पीने का मन होता है तो क्यों ना रसना की आइसक्रीम बनायी जाये तो देखते हैं की रसना आइसक्रीम कैसे बनती है |रसना आइसक्रीम सभी को बहुत पसंद आती है | गर्मियों में खाने में भी मजा आता है बच्चे जिद करे तो उन्हें ये होम मेड आइसक्रीम बनाकर खिलाइये बच्चें खा कर खुश हो जायेगे और बड़ों को अच्छी लगेगी इसे बनाना भी बहुत आसान है | तो आईये देखते हैं की How to make Rasna icecream – रसना आइसक्रीम कैसे बनायी जाती है |
Ingredients
- 4 कप पानी
- 1 कप चीनी पाउडर
- 1 पैकेट रसना
- 1 निम्बू रस
Instructions
- तो सबसे पहले पानी ले लीजिये एक बॉउल में फिर उसमें चीनी पाउडर डालकर चला लीजिये
- अब नींबू का रस डालकर चला दें |
- रसना जो है उसे डालकर अच्छे से चला दें और छान लें |
- अब आइसक्रीम सेट में रसना डालकर स्टिक लगाकर फ्रीज़र में रख दीजिये
- रसना को आप किसी कप या कटोरी में भी जमा सकते हैं
- कम से कम 6 – 7 घंटों के लिए फ्रीज़र में रख दें |
- 6 – 7 घंटों बाद आइसक्रीम सेट को निकलकर एक भगोने में पानी डालकर आइसक्रीम सेट को दाल दीजिये जिससे हमारी आइसक्रीम आसानी से निकल जाएगी |
- हमारी यम्मी रसना आइसक्रीम तैयार है तो इसे बनाइये खाइये और सभी को खिलाइये |