पोप्सिकल आइसक्रीम
गर्मियों का मौसम हैं और पोप्सिकल आइसक्रीम खाने का मन है तो घर भी बना सकते हैं टेस्टी पोप्सिकल आइसक्रीम | तो आईये देखते हैं की पोप्सिकल आइसक्रीम किस तरीके से बनती मैं ऑरेंज पॉसिकल आइसक्रीम बनाने जा रही हूँ |
Ingredients
- 8 चम्मच टेंग ऑरेंज पाउडर
- 3 चम्मच चीनी
- 2 गिलास पानी
Instructions
- टेंग ऑरेंज पाउडर को पानी में मिक्स करें
- अब चीनी को मिक्स करें
- अब जो जूस रेडी हो गया है उसे पोप्सिकल मोल्ड में भर कर रेफ्रिजरेटर में 8 घंटे तक तक रख दे
- 8 घंटे के बाद आपकी जूसी ऑरेंज फ्लेवर की पोप्सिकल तैयार है