हॉट कॉफ़ी
कॉफ़ी घर पर कैसे बनती है आज आप लोगो को बताऊगी की घर पर रेस्ट्रो जैसी हॉट कॉफ़ी कैसे बनायीं जाती है तो आइये देखतें हैं की घर पर Hot Coffee हॉट कॉफ़ी कैसे बनायी जाती है |
Ingredients
- 2 कप दूध
- 2 चम्मच काफी
- 4 चम्मच चीनी
Instructions
- दूध को उबाल लीजिये सबसे पहले एक कप लीजिये उसमें कॉफ़ी ,चीनी दीजिये और 1 चम्मच दूध डालकर और फेंटना शुरू करें 15-20 मिनट कॉफ़ी को फेंटते रहिये
- जब तक चीनी और कॉफ़ी घुल ना जाये फेंटते रहिये जब कॉफ़ी अच्छे से मिक्स हो जाएगी तो कॉफ़ी का कलर लाइट(हल्का) होने लगेगा
- अगर चीनी के दाने दिखें तो और फेंट लीजिये इस कॉफ़ी के मिक्चर को आप फ्रीज़ में बना कर 4-5 दिन तक रख सकतें या कोई मेहमान आ जाये तो
- बस दूध गरम करें और बने कॉफ़ी मिक्चर में दें और चला कर पिलाइये और खुद पीजिये जब कॉफ़ी को अच्छे से फेंट लें तो 1चम्मच कॉफ़ी मिक्चर दूसरे डाल दें लिए बन रही है करें जो और दोनों कप दें और
- चम्मच से अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये गरम गरम कॉफ़ी तैयार है आप थोड़ी सी सूखी कॉफ़ी कप के ऊपर चिढक़कर सजा सकते हैं पीने भी अच्छी लगती है तो कॉफ़ी बनाइये और पीजिये ।