कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी | Cold Coffee Recipe

कोल्ड कॉफ़ी

कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी | Cold Coffee RecipeAnamika Mishra
दोस्तों आज मैं बताने जा रही हूँ की घर पर कोल्ड कॉफ़ी कैसे बनती है गर्मी आने वाली है तो कोल्ड कॉफ़ी का एक ग्लास मिल जाये तो मन खुश हो जाता है और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है तो आइये देखते हैं की घर पर Cold Coffee कोल्ड कॉफ़ी कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 2 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 7 minutes
Course Drinks
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 2 ग्लास ठण्डा दूध
  • 2 चम्मच इंस्टेन्ट कॉफ़ी  पाउडर
  • 1 कप बर्फ के टुकड़े
  • 3 -4 चम्मच वनीला आइसक्रीम 

Instructions
 

  • तो सबसे पहले एक मिक्सर जार लीजिये जार में ठण्डा दूध डाल दीजिये
  • कॉफ़ी पाउडर डाल दें ,चीनी ,और 1 चम्मच वनीला आइसक्रीम डाल दीजिये बर्फ के टुकड़े भी डाल दीजिये 
  •  और अच्छी तरह से सारी चीज़ें मिक्सर जार में मिक्स कर लीजिये जब सारी चीज़ें मिक्स हो जाये 
  • कोल्ड कॉफ़ी बनकर तैयार हो गयी है फिर दो ग्लास लीजिये उसमे कोल्ड कॉफ़ी डाल दीजिये 
  •  फिर ऊपर से वनीला आइसक्रीम दोनों ग्लासों में डाल दीजिये 
  • उसके ऊपर सूखी कॉफ़ी पाउडर थोड़ी थोड़ी सी छिड़क दीजिये
  • दो लोगो के लिये कोल्ड कॉफ़ी बनकर तैयार है 
  • इसे आप गर्मियों में बनाकर पीजिये और सभी को बनाकर पिलाइये । 
Keyword कोल्ड कॉफ़ी
Scroll to Top