पोहा भेल रेसिपी – Poha Bhel Recipe

पोहा भेल

पोहा भेल रेसिपी - Poha Bhel RecipeAnamika Mishra
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की पोहा भेल कैसे बनता है आप सभी ने मुरमुरा भेल तो खायी है क्या कभी पोहा भेल भेल खायी है नहीं खायी है तो मेरी ये रेसिपी को देखकर आप बना कर खा सकते है तो आईये फिर देखते है की कैसे बनती है पोहा भेल रेसिपी
Prep Time 5 minutes
Cook Time 3 minutes
Total Time 8 minutes
Course Appetizer, Side Dish, Snack
Cuisine Indian
Servings 2

Ingredients
  

  • 1 कप पोहा
  • ½ कप खीरा बारीक़ कटा हुआ
  • ½ कप टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  • 2 चम्मच प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च हरी मिर्च
  • 2 चम्मच निम्बू रस
  • ½ कप मिक्स नमकीन
  • 3 चम्मच सेव नमकीन या टेस्ट के अनुसार ले सकते है
  • ½ चम्मच नमक
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच चाट मसाला

Instructions
 

  • पोहा को पहले बिना आयल के हल्का रोस्ट कर लीजिये
  • अब एक बाउल में निकाल कर खीरा , टमाटर , प्याज़ , हरी मिर्च , नमक ,चाट मसाला , लाल मिर्च पाउडर , नमकीन डालकर मिक्स करें
  • अब निम्बू का रस डाल दें और मिक्स करे पोहा भेल रेडी है
  • अब बन गया चटपटा पोहा भेल

Video

Keyword पोहा भेल
Scroll to Top