पोहा भेल
हेलो दोस्तों मैं बताने जा रही हूँ की पोहा भेल कैसे बनता है आप सभी ने मुरमुरा भेल तो खायी है क्या कभी पोहा भेल भेल खायी है नहीं खायी है तो मेरी ये रेसिपी को देखकर आप बना कर खा सकते है तो आईये फिर देखते है की कैसे बनती है पोहा भेल रेसिपी
Ingredients
- 1 कप पोहा
- ½ कप खीरा बारीक़ कटा हुआ
- ½ कप टमाटर बारीक़ कटा हुआ
- 2 चम्मच प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च हरी मिर्च
- 2 चम्मच निम्बू रस
- ½ कप मिक्स नमकीन
- 3 चम्मच सेव नमकीन या टेस्ट के अनुसार ले सकते है
- ½ चम्मच नमक
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ½ चम्मच चाट मसाला
Instructions
- पोहा को पहले बिना आयल के हल्का रोस्ट कर लीजिये
- अब एक बाउल में निकाल कर खीरा , टमाटर , प्याज़ , हरी मिर्च , नमक ,चाट मसाला , लाल मिर्च पाउडर , नमकीन डालकर मिक्स करें
- अब निम्बू का रस डाल दें और मिक्स करे पोहा भेल रेडी है
- अब बन गया चटपटा पोहा भेल