पनीर भुर्जी
हेलो दोस्तों क्या आप सभी को पनीर से बनी चीज़े खाने में अच्छीं लगती है आज मैं बताऊगी पनीर से पनीर भुर्जी कैसे बनाई जाती है बनाना भी आसान और खाने में उतनी ही स्वादिस्ट लगती है तो आईये फिर देखते है सीखते हैं की पनीर भुर्जी किस तरीके से बनती है
Ingredients
- 250 ग्राम पनीर
- 1 प्याज़
- 1 टमाटर
- 1 हरी मिर्च
- 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
- 1 चम्मच पनीर मसाला
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- ½ चम्मच हल्दी पाउडर
- ½ चम्मच जीरा
- 2 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
Instructions
- पनीर को मैश कर लीजिये
- कढ़ाई आयल डालें जीरा भुने अब प्याज़ को भून लीजिये प्याज़ भुनने के बाद टमाटर डालें सारे मसाले डालकर नमक भी डालें और पका लीजिये अब पनीर को डालकर मिक्स करे
- 3 मिनट तक पकाते रहे अब हरा धनिया डालकर सर्व करे