
स्वीट कॉर्न
आप सभी को स्वीट कॉर्न खाना पसंद है तो क्यों ना घर पर ही बनाये और मज़े से खाये बहार जाकर खाने का मन नहीं है तो घर ले आईये स्वीट कॉर्न और दो तीन बार बनाकर खाये तो आईये देखते हैं की स्वीट कॉर्न वो भी घर पर कैसे बनाये जाते हैं
Ingredients
- 1 cup स्वीट कॉर्न
- 2 tbsp निम्बू रस
- 1 tbsp चाट मसाला
Instructions
- स्वीट कॉर्न को पहले उबाल लीजिये 6 मिनट तक अब एक बाउल में छानकर निकाल लीजिये
- अब उसमें निम्बू रस , चाट मसाला , डालकर मिक्स करे आगे नमक खाना चाहते हैं तो वो भी खा सकते हैं
- चाट मसाले में भी नमक होता है
- अब एक सर्विंग गिलास मैं निकाल कर खाये