ब्रैड पोहा
ब्रेड से ब्रेड पकोड़ा , सैंडविच , कटलेट तो खाये ही होंगे आप सबने क्या कभी ब्रेड से पोहा बना खाया है इसे बनाना बहुत ही सरल है तो आईये देखते हैं की कैसे मैं बताने जा रही हूँ की ब्रैड से कैसे बना सकते है टेस्टी नाश्ता
Ingredients
- 4 पीस ब्रेड
- 1 उबला आलू
- 1 टमाटर
- 1 प्याज़
- 2 चम्मच हरा धनिया
- ½ चम्मच धनिया पाउडर
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ½ चम्मच गरम मसाला
- ½ चम्मच अमचूर पाउडर
- ½ चम्मच जीरा
- 1 पिंच हींग
- 2 चम्मच आयल
Instructions
- ब्रेड को टुकड़ों में काट लीजिये
- अब पैन में आयल डालें हींग,जीरा डालकर भुने
- अब प्याज़ डालकर भुन लीजिये
- अब टमाटर को डालकर नमक डालें
- और अब सारे मसाले डालकर भून लीजिये
- उबले आलू को छोटे टुकड़ों में डालकर फी करे ब्रेड डालकर हरा धनिया डालकर मिक्स करे
- गर्मागर्म ब्रेड से बना नाश्ता रेडी है