पालक की पूरी रेसिपी | Palak Puri Recipe

palak puri recipe

पालक की पूरी

पालक की पूरी रेसिपी | Palak Puri RecipeAnamika Mishra
आज मैं बताने जा रही हूँ की पालक पूरी कैसे बनती है ये खाने में बहुत स्वादिस्ट लगती है तो आईये देखते हैं की पालक की पूरी कैसे बनायी जाती है |
4.94 from 9889 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 24 minutes
Total Time 34 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 2
Calories 46 kcal

Ingredients
  

  • 2 आटा कप
  • 2 पालक कप
  • 2 तेल चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 जीरा चम्मच
  • 1/2 हींग पिंच

Instructions
 

  • सबसे पहले पालक को उबाल लीजिये
  • फिर पालक जब ठंडी हो जाये एक मिक्सर जार में पालक ,हरी मिर्च को डालकर पेस्ट बना लीजिये
  • फिर आटें को एक बर्तन में ले लें फिर उसमें पालक का पेस्ट ,नमक ,जीरा ,और तेल डालकर अच्छे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लीजिये और 10-15 मिनट तक ढककर रख दीजिये
  • फिर आटा को एक बार मसल लें हाँथ पर सूखा आटा लगाकर छोटी छोटी लोई बना लीजिये और चकले पे थोड़ा सा सूखा आटा डाल दें जो लोई बनायी है उसे हाँथ से थोड़ा दबा करचकले पर रखकर बेलन से गोल पूरियाँ बेल लीजिये
  • एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिये रख दीजिये
  • जब तेल गरम हो जाये पूरियाँ डाल दें 2-3 जब पूरी फूल जाये तब कलछी से पलट दें
  • हल्की ब्राउन होने तक तल ले
  • सारी पूरियाँ इसी तरह से तल लीजिये गरमा गरम पालक पूरी तेयार है
  • तो इसे आप आचार ,दही ,रायता या किसी भी सब्जी के साथ खा सकते हैं
Keyword पालक की पूरी
Scroll to Top