छोला चाट
जब कभी खाना खाने का मन बिलकुल न हो और लगे की कुछ हेल्दी खाना हो और पेट भी भर जाये तो ऐसा क्या खाये तो आप खा सकते हैं छोला चाट बना कर तो आईये फिर देखते हैं कैसे बनता है छोला चाट
Ingredients
- 1 कप छोला
- ½ चम्मच नमक
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ½ चम्मच हरा धनिया
- ½ चम्मच चाट मसाला
- 1 चम्मच प्याज़ कटा
- 1 चम्मच टमाटर
Instructions
- छोला को संबसे पहले 8 घंटे भिगो कर रख दें
- अब छोला को उबाल लें नमक डालकर खाना सोडा डालकर
- अब एक सर्विंग बाउल में छोला को निकाल कर नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,प्याज़ ,टमाटर ,हरा धनिया ,चाट मसाला को डालकर मिक्स करे और खाये